कपिल, कुंबले, सचिन और गांगुली के क्लब में शामिल हुए आर अश्विन

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एशिया कप के दूसरे मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा को आउट करके उस रिकार्ड बुक में शामिल हो गए हैं जिसमें पहले से कुंबले, कपिल, सचिन और गांगुली जैसे क्रिकेटर मौजूद हैं. इस विकेट के साथ ही अश्विन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किये.

Advertisement
रविचंद्रन अश्विन रविचंद्रन अश्विन

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एशिया कप के दूसरे मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा को आउट करके उस रिकार्ड बुक में शामिल हो गए हैं जिसमें पहले से कुंबले, कपिल, सचिन और गांगुली जैसे क्रिकेटर मौजूद हैं. यह कल्ब है 100 विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटरों का. परेरा के विकेट के साथ ही अश्विन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किये.

Advertisement

अपना 77वां मैच खेल रहे अश्विन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 17वें भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने लाहिरू तिरिमाने को पगबाधा आउट करने के बाद परेरा को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया. अश्विन का श्रीलंका के खिलाफ यह 26वां विकेट था. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 25 विकेट लिये हैं. इस आफ स्पिनर ने भारतीय सरजमीं पर 55 और विदेशों में 45 विकेट हासिल किये हैं.

वनडे में भारत के 100 विकेटधारी
अश्विन के अलावा भारत के 16 खिलाड़ी अब तक वनडे में 100 से अधिक विकेट लेने का रिकार्ड बना चुके हैं.

भारत की ओर से वनडे मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकार्ड अनिल कुंबले के नाम है. उन्होंने 337 विकेट लिए हैं. इसके बाद जवागल श्रीनाथ (315) ही ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं जिनकी विकेटों की संख्या तीन सौ से अधिक है.

Advertisement

200 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अजित अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (259) और कपिल देव (253) शामिल हैं.

जबकि सौ विकेट लेने वालों में वेंकटेश प्रसाद (196), इरफान पठान (173), आशीष नेहरा (157), मनोज प्रभाकर (157), सचिन तेंदुलकर (154), रवि शास्त्री (129), रविंद्र जडेजा (113), युवराज सिंह (111), ईशांत शर्मा (102) और सौरव गांगुली (100) शामिल हैं.

120 क्रिकेटरों के नाम है यह रिकार्ड
अश्विन वनडे मैचों में 100 विकेट लेने वाले दुनिया का 120वें क्रिकेटर हैं. 120 क्रिकेटरों की इस लिस्ट में सबसे अधिक पाकिस्तान के 18 क्रिकेटर हैं. जबकि भारत के 17, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के 15, वेस्ट इंडीज के 14, श्रीलंका के 13, दक्षिण अफ्रीका के 10, इंग्लैंड के 9, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के 4 और केन्या से एक बॉलर हैं.

गौरतलब है कि वनडे क्रिकेटर में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 350 मैचों में 534 विकेट लिये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement