महेंद्र सिंह धोनी के भरोसे के कारण IPL में दिखा आशीष नेहरा का दम

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपनी सफलता का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है.

Advertisement
आशीष नेहरा आशीष नेहरा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 18 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपनी सफलता का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है. ...जब धोनी ने की नेहरा की तारीफ

नेहरा के अनुसार हर खिलाड़ी चाहता है कि कप्तान उस पर भरोसा करे और धोनी ने ऐसा ही किया. वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में नेहरा ने चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

Advertisement

नेहरा ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा, 'मैं ऐसा गेंदबाज हूं जिसने टी-20 या एकदिवसीय में तीन स्पेल में गेंदबाजी की है. धोनी ने इस मैच में भी मुझे 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया.'

नेहरा के अनुसार, 'एक समय मुझे लगा कि धोनी बहुत जल्दी मुझे गेंद दे रहे हैं लेकिन वह मेरे पास आए और कहा कि हमें विकेट चाहिए. मैं वह सफलता दिलाने में कामयाब रहा. जब कप्तान आपके साथ हो तो निश्चित रूप से उत्साह बढ़ता है.'

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. सुपरकिंग्स ने हालांकि सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (62) और ब्रेंडन मैकलम (46) की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 20 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

इनपुट-IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement