आशीष खेतान बने अरविंद केजरीवाल के सलाहकार

आशीष तलवार को आम आदमी पार्टी ने अब कर्नाटक में संगठन निर्माण की जिम्मेदारी देते हुए वहां का प्रभारी नियुक्त किया है. आशीष खेतान पूर्व पत्रकार हैं और 2014 में आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े थे. 2014 में उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली.

Advertisement
AAP नेता आशीष खेतान AAP नेता आशीष खेतान

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

दिल्ली डायलॉग कमीशन के वाइस चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सलाहकार बनाया गया है. अरविंद केजरीवाल के पूर्व राजनीतिक सलाहकार द्वारा दिल्ली के नगर निगम चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने के बाद अब आशीष खेतान को अरविंद केजरीवाल का सलाहकार नियुक्त किया गया है.

आशीष तलवार को आम आदमी पार्टी ने अब कर्नाटक में संगठन निर्माण की जिम्मेदारी देते हुए वहां का प्रभारी नियुक्त किया है. आशीष खेतान पूर्व पत्रकार हैं और 2014 में आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े थे. 2014 में उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली.

Advertisement

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आशीष खेतान ने दिल्ली डायलॉग कैंपेन चलाया था और चुनाव जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली डायलॉग कमीशन का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया. आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि आशीष तलवार को पार्टी ने हटा दिया लेकिन आम आदमी पार्टी के उच्च सूत्रों का मानना है कि आशीष तलवार ने निगम चुनाव में मिली हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए न सिर्फ दिल्ली के प्रभारी बल्कि केजरीवाल के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था और कर्नाटक चुनाव की तैयारियों के लिए संगठन निर्माण की जिम्मेदारी मांगी थी.

बताया जा रहा है कि आशीष तलवार के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी ने अब आशीष खेतान को अरविंद केजरीवाल का सलाहकार नियुक्त किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement