सूरत रेप केस: आसाराम के खिलाफ गवाह की हत्या के बाद परिवार को भी खतरा

आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले के गवाह अखिल गुप्ता की हत्या के बाद से उनका परिवार बेहद डरा हुआ है. परिवार ने गुजरात पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

Advertisement
आसाराम (फाइल फोटो) आसाराम (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले के गवाह अखिल गुप्ता की हत्या के बाद से उनका परिवार बेहद डरा हुआ है. परिवार ने गुजरात पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. गुप्ता परिवार का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से दी गई सुरक्षा से वे संतुष्ट नहीं हैं. गुप्ता की इस महीने की शुरुआत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

गुप्ता की पत्नी वर्षा ने बताया कि उन्होंने सूरत में असाराम के खिलाफ बलात्कार मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को बताया है कि उनकी जान को भी खतरा है. वर्षा ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है.

अखिल गुप्ता की उम्र 35 वर्ष थी और आसाराम का रसोइया और निजी सहयोगी भी रह चुका है. मुजफ्फरनगर (न्यू मंडी थाना क्षेत्र) के जनसठ रोड पर हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

(इनपुट-भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement