'पहले यौन शोषण, फिर लड़कियों का गर्भपात करवाते थे आसाराम'

यौन उत्‍पीड़न के केस में फंसे आसाराम के खिलाफ आरोपों की फेहरिस्‍त दिनोंदिन और लंबी होती जा रही है. आरोप है कि आसाराम यौन शोषण के दलदल में फंसी महिलाओं का गर्भपात भी करवाया करते थे.

Advertisement
आसाराम आसाराम

aajtak.in

  • गांधीनगर,
  • 20 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

यौन उत्‍पीड़न के केस में फंसे आसाराम के खिलाफ आरोपों की फेहरिस्‍त दिनोंदिन और लंबी होती जा रही है. आरोप है कि आसाराम यौन शोषण के दलदल में फंसी महिलाओं का गर्भपात भी करवाया करते थे.

आसाराम पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली सूरत की महिला ने पुलिस से कथित रूप से कहा है कि यौन उत्पीड़न की शिकार दूसरी महिलाओं को गर्भपात के लिए अस्पताल ले जाया जाता था. मजिस्ट्रेट की अदालत ने इस मामले में आसाराम की पुलिस हिरासत 22 अक्‍टूबर तक बढ़ा दी है.

Advertisement

मजिस्ट्रेट ए. वी. बुध ने पुलिस द्वारा आसाराम की हिरासत दस दिन और मांगे जाने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने कहा कि शुरुआती चार दिनों की रिमांड के दौरान सामने आए तथ्यों के सिलसिले में उन्हें उनसे पूछताछ करने की जरूरत है.

रिमांड आवेदन के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस से कहा कि आश्रम में जिन दूसरी महिलाओं का इस तरह से उत्पीड़न होता था, उन्हें गर्भपात के लिए अस्पताल ले जाया जाता था. पुलिस इसमें शामिल अस्पतालों और डॉक्‍टरों के बारे में और जानकारी जुटाना चाहती है. पुलिस आसाराम की कुछ और डॉक्‍टरी जांच भी कराना चाहती है.

आसाराम के वकील बी. एम. गुप्ता ने रिमांड आवेदन का विरोध नहीं किया और मांग की कि उनके मुवक्किल से अच्छा व्यवहार किया जाए और उनका आयुर्वेदिक उपचार किया जाए.

Advertisement

महिला ने आसाराम पर जहां यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, वहीं उसकी छोटी बहन ने उनके बेटे नारायण साईं पर इसी तरह का आरोप लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement