आसाराम मामले में गवाही पूरी, बोला- जोधपुर आना-जाना लगा रहेगा

अंतिम गवाह के बयान पूरे होने के साथ ही आसाराम के चेहरे पर बुधवार को आशा की किरण नजर आ रही थी. कोर्ट से बाहर निकलते समय आसाराम ने कहा, "मैं भी चाहता था कि मामला पूरा हो जाये. चलो अब अंतिम बहस के साथ मामला पूरा हो जायेगा. जो होगा वह अच्छा होगा."

Advertisement
आसाराम (फाइल फोटो) आसाराम (फाइल फोटो)

कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह / शरत कुमार

  • जोधपुर,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

बहुत दिनों बाद बुधवार को अपने ही आश्रम की नाबालिग के साथ यौन दुराचार के आरोप में फंसा आसाराम कोर्ट परिसर में खुश दिखा और मीडिया को बुलाकर बातें भी कीं. दरअसल इसकी वजह थी कि आसाराम का मामला अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. अनुसूचित जाति जनजाति अदालत में बुधवार को बचाव पक्ष के सभी गवाहों के बयान पूरे होने के साथ मामला अंतिम बहस के लिए 23 अक्टूबर को रखा गया है.

Advertisement

अंतिम गवाह के बयान पूरे होने के साथ ही आसाराम के चेहरे पर बुधवार को आशा की किरण नजर आ रही थी. कोर्ट से बाहर निकलते समय आसाराम ने कहा, "मैं भी चाहता था कि मामला पूरा हो जाये. चलो अब अंतिम बहस के साथ मामला पूरा हो जायेगा. जो होगा वह अच्छा होगा."

आसाराम को यकीन है कि वो बच जाएगा इसलिए उसने कहा, "मामला भले ही खत्म हो जाए लेकिन जोधपुर तो आना-जाना लगा रहेगा. क्योंकि जोधपुर में मेरा आश्रम है." आसाराम ने आगे कहा, "मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है और न्यायपालिका पर विश्वास है."

गौरतलब है कि 01 सितम्बर 2013 को नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में छिंदवाड़ा के आश्रम से आसाराम को गिरफ्तार कर पुलिस जोधपुर लेकर आई थी. तब से बुधवार तक आसाराम जोधपुर की सेंट्रल जेल में ही बंद है. सुप्रीम कोर्ट तक से कई बार उसे जमानत नहीं मिली है. रोजाना पेशी पर आना-जाना आसाराम की दिनचर्या बन गया है. लेकिन अब अंतिम गवाही खत्म होने के साथ ही आसाराम का कोर्ट आना कम हो जाएगा.

Advertisement

आपको बता दें कि इस मामले में जहां अभियोजन ने 44 गवाहों के बयान करवाए वहीं बचाव पक्ष की ओर से 31 गवाहों के बयान करवाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement