आसाराम केस: 'थैंक्स गॉड... आपने ढोंगी बाबा को उसके किए की सजा दिला ही दी'

रेप केस में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के फैसले के तुरंत बाद पीड़िता ने कहा 'थैंक्स गॉड आपने ढोंगी बाबा को उसके किए की सजा दिला ही दी'. पीड़िता के पिता ने कहा कि संत के नाम पर ढोंग फैलाने वाले आसाराम को जब जोधपुर अदालत से उम्रकैद की सजा सुनाई गई तो उनकी बेटी के मुंह से 'थैंक्स गाड' निकला.

Advertisement
आसाराम को आजीवन कारावास की सजा आसाराम को आजीवन कारावास की सजा

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

रेप केस में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के फैसले के तुरंत बाद पीड़िता ने कहा 'थैंक्स गॉड आपने ढोंगी बाबा को उसके किए की सजा दिला ही दी'. पीड़िता के पिता ने कहा कि संत के नाम पर ढोंग फैलाने वाले आसाराम को जब जोधपुर अदालत से उम्रकैद की सजा सुनाई गई तो उनकी बेटी के मुंह से 'थैंक्स गाड' निकला. वह अपनी मां के गले लग गई.

Advertisement

पीड़िता के पिता का कहना है कि साढे़ चार सालों में वह कभी भी ढंग से सो नहीं पाए. वह रात में कई कई बार जागते थे. जब भी उन्हें घटना की याद आती, जागते-जागते ही उनकी रात कटती थी. कल जब आसाराम को सजा सुनाई गई तो पहली रात थी जब हम आराम से सो सके. आसाराम ने हमारी बेटी की पढ़ाई भी बाधित की अब उसे सजा मिली है.

उनकी बेटी नए सिरे से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देगी. वह जिस क्षेत्र में जाना चाहे हम उसे पढ़ाएंगे. पीड़िता के पिता ने मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि समय-समय पर हमारे मामले को उठाया, जिससे हमारा हौसला बढ़ा. आज हमारे पास आज जो सुरक्षा है, जो फैसला आया है, वह सब मीडिया की ही वजह से है. उन्होंने कहा कि आसाराम को सजा मिल चुकी है.

Advertisement

अब उच्च न्यायालय से लेकर दुनिया के किसी भी अदालत में चला जाए हमारे साथ ईश्वर है. उसकी सजा कहीं भी माफ नहीं होगी. उसे उसके पापों का हिसाब देना ही पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे दो-चार दुराचारियों को फांसी मिल जाए तो सभी को सबक मिलेगा. कोई भी किसी की बेटी पर नज़र डालने से डरेगा. यह फैसला उदाहरण बन जाएगा.

इलाज के लिए आश्रम आई पीड़िता

बताते चलें कि 16 साल की उम्र में पीड़िता इलाज के लिए आसाराम के आश्रम गई थी. पीड़ित परिवार के मुताबिक, 5 साल पहले पीड़ित परिवार ने अपने दो बच्चों को आसाराम के छिंदवाडा के गुरुकुल में पढ़ने के लिए भेजा था. 7 अगस्त 2013 को पीड़िता के पिता को छिंदवाडा गुरुकुल से ने बेटी के बीमार होने की खबर दी.

कुटिया में बुलाकर रेप का आरोप

अगले दिन जब पीड़िता के माता पिता छिंदवाडा गुरुकुल पहुंचे. उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी पर भूत-प्रेत का साया है. इसे आसाराम ही ठीक कर सकते हैं. 14 अगस्त को पीड़िता का परिवार आसाराम से मिलने उनके जोधपुर आश्रम पहुंचा. 15 अगस्त की शाम को पीड़िता को ठीक करने के बहाने से आसाराम ने उसे अपनी कुटिया में बुलाकर रेप किया.

दिल्ली में दर्ज कराया था केस

Advertisement

इसके बाद पूरा परिवार घर वापस लौटा, तो 17 अगस्त को लड़की ने अपने घरवालों को सारी बात बताई. इसी बीच उन्हें पता चला कि आसाराम 18 से 20 अगस्त तक दिल्ली के रामलीला मैदान में शिविर कर रहे हैं. लिहाजा पूरा परिवार दिल्ली पहुंच गया और उन्होंने रामलीला मैदान के पास कमला मार्केट थाने में केस दर्ज करा दी.

इंदौर आश्रम से हुई थी गिरफ्तारी

यहां जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई. इसके बाद इस केस को जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया. लेकिन जोधपुर पुलिस आसाराम पर हाथ डालने से डरती रही. पीड़ित परिवार ने हार नहीं मानी. मीडिया में खबर आने के बाद सरकार और पुलिस पर दबाव बढ़ा. इस तरह 16 दिन बाद आसाराम को इंदौर आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement