श्रीलंका दौरे के लिए तीसरे स्पिनर पर हो सकती है 'माथापच्ची'

श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन गुरुवार को संदीप पाटिल की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति करेगी जिसमें फोकस तीसरे स्पिनर पर होगा.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन गुरुवार को संदीप पाटिल की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति करेगी जिसमें फोकस तीसरे स्पिनर पर होगा. इस पहलू को छोड़कर चयनकर्ताओं के सामने टीम चुनने में कोई दुविधा नहीं होगी और कम से कम 13 खिलाड़ियों की जगह तो पहले से पक्की है.

Advertisement

बल्लेबाजी के दारोमदार इनपर होगा
यह भी देखना होगा कि टीम 15 सदस्यीय होगी या 16 सदस्यीय . मुरली विजय, शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और ए टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा का चयन तय है. युवा के एल राहुल सातवें बल्लेबाज हो सकते हैं जो बीमारी के कारण बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा सके थे.

साहा विकेटकीपिंग की पहली पसंद
रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद होंगे जबकि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर 16वें खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है जो नमन ओझा या संजू सैमसन हो सकते हैं. टीम में तीन तेज गेंदबाज उमेश यादव, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार होंगे. तेज गेंदबाज वरूण आरोन फिट होते हैं तो उनका चयन भी तय है.

भज्जी-अश्विन के अलावा तीसरा स्पिनर भी!
दो ऑफ स्पिनर आर अश्विन और हरभजन सिंह अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं और देखना यह होगा कि तीसरे स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल को चुना जाता है या अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा को. कर्ण शर्मा को जिंबाब्वे सीरीज से पहले फ्रेक्चर हो गया था जिससे मिश्रा चयन के दावेदार हो गए हैं.

Advertisement

उन्होंने अब तक 13 टेस्ट में 43 विकेट लिए हैं हालांकि आखिरी टेस्ट उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना था. भारत-ए टीम में उनका चयन नहीं किए जाने से संकेत मिला है कि उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए चुना जा सकता है.

जडेजा का सेलेक्शन मुश्किल
खराब फॉर्म के कारण रविंद्र जडेजा का चयन मुश्किल है. दूसरी ओर अक्षर ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मैचों में किफायती गेंदबाजी की. प्रज्ञान ओझा ने 24 टेस्ट में 113 विकेट लिए हैं लेकिन संदिग्ध एक्शन के कारण प्रतिबंध के बाद अपने एक्शन में बदलाव करके उन्हें अभी लय हासिल करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement