'जवानों की दलाली' वाले बयान को लेकर केजरीवाल का राहुल पर हमला, कहा- सुरक्षा पर राजनीति न हो

राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी जवानों की दलाली कर रहे हैं. इस पर केजरीवाल ने कहा कि इस तरह के शब्द उनके द्वारा उपयोग नहीं किए जाने चाहिए.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

सेना के जवानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने वाले राहुल गांधी को अरविंद केजरीवाल ने निशाना बनाया है. केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान की निंदा करता हूं जो उन्होंने जवानों को लेकर दिया. ये वो मसला है जिस पर हम सभी को साथ रहने की जरूरत है.

Advertisement

राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी जवानों की दलाली कर रहे हैं. इस पर केजरीवाल ने कहा कि इस तरह के शब्द उनके द्वारा उपयोग नहीं किए जाने चाहिए. ये वो समय है जब हम सबको एक साथ सेना के साथ खड़ा होना होगा. राहुल गांधी ने कहा था कि जो हमारे जवान है, जिन्होंने अपना खून दिया है, जम्मू कश्मीर में जिन्होंने अपना खून दिया है, जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उनके खून के पीछे आप छुपे हुए हो, उनकी आप दलाली कर रहे हो, ये बिल्कुल गलत है. हिंदुस्तान की सेना ने हिंदुस्तान का काम किया है, आप अपना काम कीजिए, आप हिंदुस्तान के किसान की मदद कीजिए, आप हिंदुस्तान की सेना को सातवें पे कमीशन में पैसा बढ़ा कर दीजिए,ये आपका काम है, ये आपकी जिम्मेदारी है.

Advertisement

हालांकि विवाद बढ़ने के साथ ही शुक्रवार को राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया और कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को मेरा पूरा समर्थन है. मैंने स्पष्ट कहा है, लेकिन सेना के राजनीतिक उपयोग का मैं समर्थन नहीं करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement