दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से नोटबंदी के फैसले को लेकर विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि वो 500 और 1000 के नोट बंद करने के केंद्र सरकार के तरीके की निंदा करते हैं.
उन्होंने राष्ट्रपति से केंद्र के इस फैसले को वापस लिए जाने का अनुरोध करते हुए विधानसभा में एक प्रस्ताव दिया है.
केजरीवाल बोले- आम आदमी है परेशान
केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से नोटबंदी लागू की है, उससे आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बैंक के बाहर लाइनों में लगे लोगों के पास काला धन नहीं है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से कई दिनों से दिल्ली में कई बाजार बंद हैं और जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
राष्ट्रपति से मिलेंगी ममता
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नोटबंदी के खिलाफ उतर आई हैं. शुरुआत से 500 और 1000 के नोट बंद करने के खिलाफ मुखर दीदी ने कहा अब बैंक से कैश निकालने पर मतदान की तरह स्याही लगाना गलत है. ममता इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा, 'ये गंभीर स्थिति है. मैं कल राष्ट्रपति से मिलूंगी.'
शिवसेना भी ममता के साथ
ममता ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली शिवसेना भी इस मुद्दे पर उनके साथ है. उन्होंने कहा, 'शिव सेना ने कल राष्ट्रपति से मुलाकात में साथ जाने का वादा किया है.'
बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन
बीजेपी के विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा के मेन गेट को ब्लॉक कर दिया और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार ने नोटबंदी पर चर्चा के लिए मंगलवार को एक दिन का सत्र बुलाया है.
मोनिका शर्मा