'कार फ्री डे' पर केजरीवाल ने चलाई साइकिल, कहा- सभी लोग बनाएं आदत

लोगों को सार्वजनिक वाहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से दिल्ली में मनाए जा रहे पहले ‘कार फ्री डे’ पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल किले से भगवान दास मार्ग के बीच आयोजित एक साइकिल रैली में महिलाओं समेत सैकड़ों लोगों का नेतृत्व किया.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

लोगों को सार्वजनिक वाहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से दिल्ली में मनाए जा रहे पहले ‘कार फ्री डे’ पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल किले से भगवान दास मार्ग के बीच आयोजित एक साइकिल रैली में महिलाओं समेत सैकड़ों लोगों का नेतृत्व किया.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,  अन्य मंत्रियों, प्रधान सचिव और नौकरशाहों ने भी इस रैली में भाग लिया.

केजरीवाल ने लाल किले से भगवान दास मार्ग तक साइकिल चलाई और प्रतिभागियों से अपील की कि वे साइकिल चलाने को एक आदत बनाएं. उन्होंने कहा, ‘लोगों को अपने वाहन छोड़कर सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करना चाहिए. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, ऐसे में साइकिल चलाने की आवश्यकता है जो स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है.’ 'साइकिल चलाने से मेरे स्वास्थ्य को लाभ होता है'
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह डायबिटीज से पीड़ित हैं और साइकिल चलाने से उनके स्वास्थ्य को लाभ होता है. उन्होंने लोगों से दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित बनाने की अपील की और कहा कि उनकी सरकार इन्हें फिर से डिजाइन करने की परियोजना पर काम कर रही है.

परिवहन राज्य मंत्री गोपाल राय की सलाह पर मनाए जा रहे ‘कार फ्री डे’ का आयोजन लाल किले से भगवानदास मार्ग के बीच किया जा रहा है और यह 12 बजे तक चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement