अरविंद केजरीवाल ने किया आंगनबाड़ी का दौरा, बच्चों ने की खाने को लेकर शिकायत

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने गणेश नगर में मौजूद उस रसोईघर का निरीक्षण भी किया जहां आंगनबाड़ियो के लिए खाना बनाया जाता है. वहां केजरीवाल और अधिकारियों को रसोईघर तक जाने के लिए कीचड़ भरे रास्ते का सामना करना पड़ा.

Advertisement
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह आंगनबाड़ी का दौरा किया. दिल्ली सरकार ने शनिवार को 800 अधिकारियों की ड्यूटी आंगनबाड़ी का निरीक्षण करने के लिए लगाई थी. ज्यादातर आंगनबाड़ी में बच्चों ने खाने की शिकायत की है. वहां अरविंद केजरीवाल ने खिचड़ी और चने टेस्ट भी किया.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने गणेश नगर में मौजूद उस रसोईघर का निरीक्षण भी किया जहां आंगनबाड़ियो के लिए खाना बनाया जाता है. वहां केजरीवाल और अधिकारियों को रसोईघर तक जाने के लिए कीचड़ भरे रास्ते का सामना करना पड़ा. इसके बारे में जब विधायक नितिन त्यागी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सड़क रेलवे की है. सड़क का हाल इतना बुरा था कि सिसोदिया ने रेलवे से बातकर सड़क ठीक करने के लिए भी कहा.

Advertisement

आंगनबाड़ियों के निरीक्षण के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खराब खाने की शिकायत ज्यादा मिल रही है. मैंने चने खाए थे, लेकिन बच्चों को पसंद नही आए. बच्चे बिस्किट, ड्राई फ़ूड की मांग कर रहे हैं. इसके लिए 600 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. पिछले दिनों जब डिप्टी सीएम आंगनबाड़ी गए गए थे तब बहुत गड़बड़ी मिली थी. ऐसी जानकारी मिली कि कुछ आंगनबाड़ी सिर्फ कागजों पर है. इसके लिए रिपोर्ट बनाने के लिए अधिकारियों को कहा है.

मनीष सिसोदिया ने निरीक्षण के बाद बताया कि खाने में बड़ी गड़बड़ी देखी गई है. उन्होंने रहा कि आंगनबाड़ी में कमियों को सुधारने का अभियान चलाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement