दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपना चौथा बजट पेश कर दिया है. इस बजट में आप सरकार की ओर से कई योजनाओं का ऐलान किया गया है. इसके अलावा अपने विज्ञापनों को लेकर चर्चा और विवादों में रही आम आदमी पार्टी सरकार ने 2018-19 में सूचना और प्रचार के लिए 257 करोड़ रुपए का बजट तय किया है. दिलचस्प बात यह है कि पब्लिसिटी के लिए यह राशि पिछले बजट की तुलना में लगभग 29 फीसदी बढ़ाई गई है.
आपको बता दें कि पिछले साल बजट में करीब 198 करोड़ रुपए प्रचार के लिए आवंटित किए गए थे. वहीं 2018-19 के बजट के अनुसार, सरकार ने सूचना और प्रचार के लिए 257.42 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसमें लगभग 59 करोड़ की वृद्धि की गई है.
विज्ञापन के लिए बेजा बजट खर्च करने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल सरकार के अक्सर विवादों में घिरी रही है. साल 2015 में अपने पहले बजट के दौरान पब्लिसिटी के लिए सरकार ने 520 करोड़ की राशि बजट में शामिल की थी. जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की जमकर आलोचना की थी.
हालांकि उस दौरान सरकार ने सफाई देते हुए बताया था कि यह बजट अलग-अलग विभागों के लिए था, जिसे एक साथ जोड़ा गया था. फिलहाल, आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कुल 53,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है.
वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने चौथे बजट में पर्यावरण पर खासा ध्यान दिया और इसे ग्रीन बजट भी कहा जा रहा है. बजट में पर्यावरण स्तर को सुधारने के साथ-साथ स्वास्थ्य, परिवहन और शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में और सुधार करने की कोशिश की गई है.
पंकज जैन