पंजाब में दो धड़ों में बंट सकती है AAP, गठबंधन से अलग हुई लोक इंसाफ पार्टी

लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने बताया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में दो धड़ों में बंट सकती है. पार्टी के पंजाब के 15 विधायक अलग होकर एक नया गुट बनाने की कोशिशों में जुट गए हैं.

Advertisement
लोक इंसाफ पार्टी के बैंस ब्रदर्स (फाइल फोटो) लोक इंसाफ पार्टी के बैंस ब्रदर्स (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान / रवीश पाल सिंह

  • चंडीगढ़,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का बिक्रम सिंह मजीठिया से माफीनामे के बाद पार्टी में गहरे मतभेद हो गए हैं. पार्टी के शीर्ष स्तर के कई नेताओं ने माफीनामे पर कड़ी आपत्ति जताई तो पंजाब में पार्टी की साझेदार लोक इंसाफ पार्टी ने 'आप' से नाता तोड़ लिया है.

केजरीवाल के माफीनामे से नाराज लोक इंसाफ पार्टी (बैंस ब्रदर्स) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी से पंजाब में गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया. लोक इंसाफ पार्टी के विधानसभा में 2 सदस्य हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के 20 विधायक हैं.

Advertisement

विभाजन के कगार पर पार्टी

लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने बताया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में दो धड़ों में बंट सकती है. आम आदमी पार्टी के पंजाब के 15 विधायक पार्टी से अलग होकर एक नया गुट बनाने की कोशिशों में जुट गए हैं, लेकिन 5 विधायक अभी भी पार्टी से अलग होने के पक्ष में नहीं हैं.

हालांकि केजरीवाल के बिक्रम सिंह मजीठिया को लिखे गए माफीनामे को लेकर ज्यादातर विधायक एक सुर में उनके खिलाफ हो गए हैं. पंजाब में आप पार्टी पर टूट के कगार पर पहुंचती दिख रही है.

मनीष सिसोदिया की सफाई

दूसरी ओर, केजरीवाल के माफीनामे को लेकर पार्टी में नंबर दो और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी सफाई दी और कहा, 'जनता के हक की लड़ाई के लिए कोर्ट-कहचरी जाएंगे. इन सब इश्यू को लेकर कोर्ट में लड़ने से क्या फायदा? जनता के भले के लिए काम करना है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सड़क पर है, जनता के लिए सड़क पर लड़ाई लड़ेंगे. यह जनता के बीच में ही रहकर लड़ी जाएगी. इन सब मसलों पर कोर्ट कहचरी में लड़ना हमारा काम नहीं है.'

पंजाब में पार्टी स्तर पर बिगड़ते हालात और टूटते गठबंधन पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम सभी लोगों से बात करेंगे.

पार्टी में नाराजगी

लोक इंसाफ पार्टी के गठबंधन तोड़ने से पहले पार्टी में आप सांसद भगवंत मान ने पंजाब अध्यक्ष और पंजाब में पार्टी के को-प्रेसिडेंट अमन अरोड़ा ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. कुमार विश्वास और संजय सिंह भी इस फैसले के खिलाफ हैं.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'मैं अब भी अपने बयानों पर कायम हूं, मैं अब भी मानता हूं कि मजीठिया ड्रग्स के कारोबार में शामिल थे.' उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि अरविंद केजरीवाल का इस मुद्दे पर क्या स्टैंड है, लेकिन मैं अपनी बात पर कायम हूं.'

पिछले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया पर आप पार्टी के नेताओं अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, आशीष खेतान ने जनसभा और रैलियों के दौरान मजीठिया और उनके परिवार पर ड्रग्स की तस्करी करने और राज्य में नशीले पदार्थ बेचने के आरोप लगाए थे. चुनाव खत्म होने के बाद मजीठिया ने अमृतसर जिला अदालत में केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान पर मानहानि का केस कर दिया था.

Advertisement

आप पार्टी सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल अपने खिलाफ चल रहे मानहानि के सभी मामलों में संबंधित नेताओं से माफी मांगेंगे. इसी क्रम में केजरीवाल ने मजीठिया से माफी मांगी है. पार्टी का कहना है कि कोर्ट के मामलों के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री का काफी समय बर्बाद हो रहा है. साथ ही आम आदमी पार्टी और व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री के संसाधन बर्बाद हो रहे हैं.

मानहानि केस में सबसे बड़ा मामला अरविंद केजरीवाल बनाम अरुण जेटली का है. इसके अलावा केजरीवाल और नितिन गडकरी के बीच मानहानि का केस चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement