रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को चेताया, 'सीजफायर तोड़ा गया तो वार्ता नहीं'

सरहद पर बार-बार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए भारत ने कहा है कि अगर ऐसा जारी रहा, तो वार्ता संभव नहीं है. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'यदि संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार जारी रहा, तो वार्ता का माहौल प्रभावित होगा.'

Advertisement
अरुण जेटली (फाइल फोटो) अरुण जेटली (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

सरहद पर बार-बार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए भारत ने कहा है कि अगर ऐसा जारी रहा, तो वार्ता संभव नहीं है. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'यदि संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार जारी रहा, तो वार्ता का माहौल प्रभावित होगा.' जेटली बोले- वार्ता की भी कुछ सीमाएं हैं

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिकल स्टडीज की मेजबानी में इंडिया ग्लोबल फोरम की बैठक के दौरान अरुण जेटली ने कहा, 'वार्ता होनी चाहिए. हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन दोनों ही देशों को पहले इसके लिए माहौल बनाना होगा. इनमें से एक माहौल बिगाड़ता है और पूछता है कि वार्ता क्यों नहीं हो रही?'

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बारे में रक्षा मंत्री ने कहा, 'बड़ी आपदा के बावजूद हम घाटी में शांतिपूर्वक मतदान की उम्मीद कर रहे हैं.'

चीन के साथ सीमा संबंधी मुद्दों पर जेटली ने कहा, 'जहां तक चीन की बात है, हमारे आर्थिक संबंधों का लगातार विकास हो रहा है. दोनों ही देश परस्पर निवेश कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच व्यापार में बढ़ोतरी हो रही है.'

जेटली ने कहा, 'लेकिन सीमा संबंधी हमारे कई मुद्दे तथा इसे सुलझाने के लिए 2003 में नियुक्त किया गया आयोग लंबित हैं. हम आशा करते हैं कि यह शीघ्र ही एक्ट‍िव होगा. हमने सार्थक संवाद लगातार जारी रखा है.'

IANS से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement