मानहानि केस: जेटली का केजरीवाल पर आरोप, अब तक नहीं पूछे सही सवाल

जेटली ने कोर्ट को अपना पक्ष रखते हुए कहा कि डीडीसीए को लेकर उनके कार्यकाल के दौरान डीडीसीए के फैसलों और उन पर जिस तरह के आरोप केजरीवाल और बाकी के आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लगाए और उसके बाद उन्होंने केजरीवाल पर जो मानहानि का केस किया. उसको लेकर केजरीवाल के वकील उनसे कोई सवाल नहीं पूछते हैं.

Advertisement
अरुण जेटली और अरविंद केजरीवाल अरुण जेटली और अरविंद केजरीवाल

अंकुर कुमार / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किए गए मानहानि के केस में वित्त मंत्री अरुण जेटली आठवीं बार दिल्ली हाई कोर्ट मे पेश हुए. हाई कोर्ट को उन्होंने कहा कि पिछले 8 बार के उनके क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान केजरीवाल के वकीलों ने उनसे मानहानि से जुड़े आरोपों को लेकर कोई सवाल जवाब नहीं किए है. उनकी दिलचस्पी सिर्फ मानहानि के मामले में इस केस को और लंबा खींचने में हैं.

Advertisement

जेटली ने कोर्ट को अपना पक्ष रखते हुए कहा कि डीडीसीए को लेकर उनके कार्यकाल के दौरान डीडीसीए के फैसलों और उन पर जिस तरह के आरोप केजरीवाल और बाकी के आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लगाए और उसके बाद उन्होंने केजरीवाल पर जो मानहानि का केस किया. उसको लेकर केजरीवाल के वकील उनसे कोई सवाल नहीं पूछते हैं.

सुनवाई के दौरान अरुण जेटली ने बीजेपी से निष्कासित किए गए कीर्ति आजाद के उस बयान को भी गलत बताया, जिसमें डीडीसीए की स्पोर्ट्स कमेटी से जुड़े क्रिकेटिंग क्लब पर सवाल खड़े किए गए थे. जेटली ने कहा कि क्लब में सिंडिकेट बैंक की भी हिस्सेदारी थी, जिसको बैंक ने अपने एंप्लॉई को हैंड ओवर कर दिया था और कुछ वक्त बाद बैंक ने दोबारा इसे वापस भी ले लिया. जेटली का कहना था कि इसका डीडीसीए के निर्णय से लेना देना नहीं है. यह बैंक और उसके कर्मचारी के बीच की चीज थी, जिसमें डीडीसीए के अधिकारियों का कोई दखल नहीं था.

Advertisement

हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष और राघव चड्ढा की कुछ अर्जियों पर जवाब देने के लिए अरुण जेटली को 2 हफ्ते का वक्त दिया है. यह अर्जी डीडीसीए की स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट से जुड़े हुए दस्तावेजों को लेकर है ,जो 2012 से 2015 के बीच तक के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement