वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने कहा, 'पाक व चीन से जमीन वापस चाहिए'

भारतीय वायुसेना के प्रमुख अरूप राहा ने कहा कि भारत की कोई सीमाई महत्वाकांक्षाएं नहीं हैं, सिवाय इसके कि वह पड़ोस के हाथों गई अपनी भूमि को वापस हासिल करे.

Advertisement
अन्य अधि‍कारियों के साथ अरूप राहा (फाइल फोटो) अन्य अधि‍कारियों के साथ अरूप राहा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

भारतीय वायुसेना के प्रमुख अरूप राहा ने कहा कि भारत की कोई सीमाई महत्वाकांक्षाएं नहीं हैं, सिवाय इसके कि वह पड़ोस के हाथों गई अपनी भूमि को वापस हासिल करे.

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख अरूप राहा ने कहा, 'इस बात को लेकर संदेह है कि क्या चीन का उदय शांतिपूर्ण होगा या नहीं. हमारे पास निकट भविष्य में इस प्रकार की चुनौती के लिए तैयारी करने के अलावा कोई अन्य चारा नहीं है.'

Advertisement

राहा ने कहा, 'सीमा को लेकर भारत की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है, सिवाय उस जमीन को फिर से हासिल करने के, जो हमने अपने पड़ोसियों के हाथ इतिहास में गंवाई है.'

वायुसेना प्रमुख ने एयर चीफ मार्शल एलएम काटरे स्मृति व्याख्यान के दौरान कहा, 'हमारी अशांत सीमा है और ब्रिटिश शासन की विरासत है. विगत में संघर्ष हो चुके हैं. लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से हम संवेदनशील स्थिति में हैं. भारत के पास इसकी क्षमता होनी चाहिए कि वह युद्ध नहीं छेड़े, क्योंकि उसका लक्ष्य संघर्ष को टालना है. साथ ही यह भी जरूरी है कि विरोधियों को हमारे विरुद्ध किसी अभियान या हमारे खिलाफ युद्ध को शुरू करने से रोकने के लिए प्रतिरोधक क्षमता होनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि इसमें वायुसेना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

राहा ने कहा, 'लिहाजा प्रतिरोध कौन करेगा, हमें किस प्रकार की क्षमताओं की जरूरत है, जो हमारे विरोधियों के खिलाफ हमें यह प्रतिरोधी ताकत दे सके? उन्होंने कहा कि प्रहार की ऐसी क्षमता होनी चाहिए, जो शत्रु के दबदबे वाले क्षेत्र में भीतर तक मार कर सके. उन्होंने कहा कि इसे देश की वायुसेना, वायु ताकत के जरिए हासिल किया जा सकता है. इसी प्रकार हम संवेदनशील और महत्वपूर्ण परिस्थिति का आकलन कर सकते हैं.'

Advertisement

राहा ने कहा, 'इसका अर्थ यह है कि हमें ऐसी मारक क्षमता हासिल करना होगी, जो विरोधियों को देश के विरुद्ध किसी आक्रामकता को शुरू करने का प्रतिरोध कर सके.' उन्होंने कहा कि उनके विरोध से देश की वायु ताकत के रूप में हम अपना सर्वोत्तम बचाव व प्रतिरोध कर सकते हैं. वायुसेना प्रमुख ने उस भू-राजनीतिक माहौल की भी चर्चा की, जो खतरों को कम करने के लिए भारतीय वायुसेना की भूमिका तय करने में निभा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि हम व्यापक रूप से समीक्षा करें, तो हाल के समय में सामरिक खिंचाव पश्चिम से पूर्व की ओर बदल गया है.

---इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement