भारतीय सेना ने पहली बार एक सीमा पार ऑपरेशन में म्यांमार की सरहद में घुसकर भारत पर हमले की साजिश रच रहे 15 उग्रवादियों को मार गिराया है. भारतीय सेना ने पिछले दिनों मणिपुर के चंदेल में हुए हमले के बाद मंगलवार सुबह यह बड़ी कार्रवाई की. यह ऑपरेशन म्यांमार की सेना के साथ मिलकर अंजाम दिया गया.
सेना ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इंटेलीजेंस की सूचना के आधार पर दो अग्रवादी समूहों पर कार्रवाई की गई, जिसमें कई उग्रवादियों के हताहत होने की खबर है. नागालैंड और मणिपुर सीमा पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. सेना ने कहा कि वह म्यांमार के साथ मिलकर काम करने की अपेक्षा रखती है.
सेना ने बताया कि इस हमले के खतरे के बाद तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई. इस पक्की खबर के बाद मंगलवार सुबह भारतीय सेना ने नागालैंड और म्यांमार से लगे सीमावर्ती इलाकों में दो जगह अलग-अलग कार्रवाई की. इस कार्रवाई में विरोधी गुटों को भारी नुकसान हुआ. कितने उग्रवादी हताहत हुए, यह पूछे जाने पर सेना ने कहा कि ऐसे ऑपरेशंस के बाद हताहत हुए लोगों की संख्या नहीं गिनी जाती. हालांकि बाद में 15 उग्रवादियों के मारे जाने की खबर आई.
aajtak.in