आर्मी चीफ नरवणे बोले- कहा गया तो PoK में एक्शन के लिए भी तैयार

नए साल के दिन सेना प्रमुख का पद संभालने वाले मनोज नरवणे लगातार मीडिया से बात कर अपने आने वाले कार्यकाल का प्लान साझा कर रहे हैं.

Advertisement
नए आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे (फोटो: PTI) नए आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

  • सेना प्रमुख का PoK पर बड़ा बयान
  • ‘कहा गया तो एक्शन के लिए तैयार’
  • हाल ही में आर्मी चीफ बने हैं एम. नरवणे

भारतीय सेना के नए प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का कहना है कि अगर उनसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर हमले के लिए कहा गया तो सेना पूरी तरह से तैयार है. नए साल के दिन सेना प्रमुख का पद संभालने वाले मनोज नरवणे लगातार मीडिया से बात कर अपने आने वाले कार्यकाल का प्लान साझा कर रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से सटे हुए बॉर्डर पर हमारे जवान तैनात हैं, इनमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है. हमारे पास हर स्थिति से निपटने के लिए कई तरह के प्लान हैं, अगर हमें कहा गया है तो हम प्लान को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से पर अभी भी पाकिस्तान का कब्जा है, जिसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा जाता है. भारत की संसद में ये प्रस्ताव पारित हो चुका है कि ये हिस्सा भारत के जम्मू-कश्मीर का ही हिस्सा है. हाल के दिनों में लगातार इसको लेकर चर्चा तेज हुई है.

जनरल मनोज नरवणे से पहले भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी कह चुके हैं कि PoK भारत का ही हिस्सा है और जल्द ही भौगोलिक रूप से भी वह भारत के साथ होगा. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह का संसद में दिया गया बयान भी काफी चर्चा में रहा था.

Advertisement

देश के 28वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाले जनरल मनोज नरवणे ने जनरल बिपिन रावत की जगह संभाली है. जनरल बिपिन रावत अब देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन चुके हैं, जिनका मुख्य लक्ष्य तीनों सेनाओं में तालमेल बैठाना है.

खौफ में है पाकिस्तान!

गौरतलब है कि पिछले पांच साल में दो बार भारत ने सीमा पार जाकर पाकिस्तान में हमला किया है. पहले उरी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और उसके बाद पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में एयरस्ट्राइक की गई थी.

तभी से पाकिस्तान लगातार इस बात का खतरा जताता रहा है कि भारत हमपर (PAK) पर हमला कर सकता है. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान कई बार कह चुके हैं कि हिंदुस्तान पीओके में कुछ बड़ा कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement