सेना और मेघालय पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में AMEF के दो उग्रवादी ढेर

नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में सेना का उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी है. एक बड़े सफल ऑपरेशन में सेना और मेघालय पुलिस ने रविवार की सुबह एएमईएफ (अचिक मतग्रिक एलीट फोर्स) के दो उग्रवादियों को मार गिराया है.

Advertisement
नॉर्थ-ईस्ट में अमन को लग गई किसकी नजर...(फाइल फोटो) नॉर्थ-ईस्ट में अमन को लग गई किसकी नजर...(फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में सेना का उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी है. एक बड़े सफल ऑपरेशन में सेना और मेघालय पुलिस ने रविवार की सुबह AMEF (अचिक मतग्रिक एलीट फोर्स) के दो उग्रवादियों को मार गिराया है.

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सेना ने मेघालय पुलिस के साथ मिलकर नॉर्थ गारो हिल्स जिले के राडी इलाके में अभियान चलाया. संयुक्त ऑपरेशन में AMEF के दो उग्रवादी मारे गए हैं.

Advertisement

रविवार की सुबह 4.45 बजे हुए इस ऑपरेशन को सेना और मेघालय पुलिस ने असम-मेघालय बॉर्डर से चार किमी दूर मेघालय की सीमा के अंदर अंजाम दिया.

मारे गए उग्रवादियों से सुरक्षा बलों को दो पिस्टल, दो फायर केस और एक बैग मिला है. हाल में उग्रवादी के खिलाफ जारी अभियान की कड़ी सेना की यह एक और बड़ी कामयाबी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement