सोफिया हयात की शिकायत पर गिरफ्तार अरमान को मिली जमानत, फिर पहुंचे बिग बॉस के घर

ब्रिटिश सिंगर सोफिया हयात से मारपीट और बदलसलूकी के आरोप में गिरफ्तार अरमान कोहली को जमानत मिल गई है. अरमान को फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री भी मिल गई है. आपको बता दें कि पुलिस ने बिग बॉस 7 की निष्‍कासित प्रतियोगी और ब्रिटिश  सिंगर सोफिया हयात की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
अरमान कोहली अरमान कोहली

aajtak.in

  • लोनावला,
  • 17 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

ब्रिटिश सिंगर सोफिया हयात से मारपीट और बदलसलूकी के आरोप में गिरफ्तार अरमान कोहली को जमानत मिल गई है. अरमान को फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री भी मिल गई है. आपको बता दें कि पुलिस ने बिग बॉस 7 की निष्‍कासित प्रतियोगी और ब्रिटिश सिंगर सोफिया हयात की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

अरमान के पिता और निर्माता-निर्देशक राजकुमार कोहली ने अपने बेटे का बचाव करते हुए सोफिया को ही जिम्‍मेदार ठहराया है. उन्‍होंने कहा, 'अरमान ने कोई मारपीट नहीं की. सोफिया फिल्‍म पाने के लिए पब्लिसिटी स्‍टंट कर रही हैं.'

अरमान कोहली के खिलाफ पुलिस ने धारा-509 (शब्‍दों या हरकतों से किसी को प्रहार करना), धारा- 504 (जानबूझकर किसी को उकसाना) और धारा- 324 (नुकसान पहुंचाने के मकसद से किसी चीज का इस्‍तेमाल कर हमला करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इससे पहले जब अरमान को गिरफ्तार किया गया था तो उनके पिता ने आज तक से बातचीत करते हुए कहा था, 'मैं बहुत दुखी हूं. मैं कई दिनों से सो नहीं पाया हूं. मैं उसका पिता हूं. कोई नहीं समझ सकता कि मुझ पर क्‍या गुजर रही है.'

इससे पहले सोफिया ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस थाने में यह शिकायत की थी. पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी. चूंकि बिग बॉस का स्टूडियो लोनावला इलाके में है इसलिए पुलिस ने इस केस को लोनावला पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया. सोफिया के मुताबिक 4 दिसंबर को उनके साथ अरमान कोहली ने बदसलूकी की. इस दिन का कुछ ही हिस्सा शो में दिखाया गया और बाकी ऑन एयर नहीं किया गया. लोनावाला पुलिस ने चैनल से बिग बॉस के घर की उस एपीसोड की सारी फुटेज भी मांगी थी, जिससे सब स्‍पष्‍ट हो सके.

Advertisement

लोनावाला पुलिस ने 16 दिसंबर को बिग बॉस के घर का दरवाजा खटखटा दिया. सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस ने अरमान को कनफेशन रूम में बुलाया और उन्‍हें वहीं से ही बाहर भेज दिया गया. लेकिन बिग बॉस भी तो खिलाड़ियों के खिलाड़ी हैं. घर के दूसरे लोगों को कुछ पता नहीं है कि बाहर सोफिया और अरमान की लड़ाई किस मोड़ पर पहुंच चुकी है.

बिग बॉस ने इसके बाद तनिषा को कनफेशन रूम में बुलाया. तनिषा को शो के परंपरागत अंदाज में निर्देश दिया गया कि वो अरमान का बैग पैक करके भिजवा दें. अरमान के एग्जिट को लेकर तनिषा को बिग बॉस ने बताया है कि उन्‍हें किसी बेहद जरूरी काम से जाना पड़ा है.

बिग बॉस के खेल में ऐसा ट्विस्ट पहली बार आया है कि घर से बाहर निकला कोई प्रतियोगी इस पर असर डाल सके. पहली बार कोई खिलाड़ी इस तरह मुकाबले से बाहर हुआ है. अब बिग बॉस के दो किरदार, बाहर की दुनिया में एक अलग समीकरण बना बैठे हैं.

रिएलिटी शो का इतना रियल ड्रामा दर्शकों को पहली बार देखने मिल रहा है. अरमान के खिलाफ पुलिस कानून के तहत कार्रवाई करेगी, लेकिन लोगों के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि अरमान के एग्जिट को लेकर बिग बॉस के घर में कैसी-कैसी कहानियां बनेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement