धुंध और जहरीली हवा के चलते दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गया है. दिल्ली एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी का माहौल पैदा हो चुका है. ऐसे में लोगों का घर से निकलना तो मुश्किल हो ही गया है लेकिन जो बाहर निकल रहे हैं उन्हें भी सड़क हादसे जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इनदिनों शूटिंग के चलते दिल्ली में मौजूद है. उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली में धुंध की वजह से हुए एक सड़क हादसे की वीडियो शेयर किया है.
आज फिर स्मॉग की चपेट में दिल्ली, 5वीं क्लास तक स्कूल बंद, 53 ट्रेनें लेट
अर्जुन कपूर ने ट्वीट पर लिखा, 'शूटिंग के लिए मैं दिल्ली में कई हफ्ते से हू्ं, लेकिन दिल्ली शहर को इस तरह घुटते देखना बेहद खराब लग रहा है. हम लोगों को अपने राजनीतिक और निजी एजेंडा को साइड पर रखकर, मिलकर समस्या का समाधान ढ़ूंढना चाहिए. नहीं तो हम सब इसका शिकार हो सकते हैं.
सौतेली बहनों पर पहली बार बोले अर्जुन कपूर, कहा- मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं
अर्जुन ने धुंध की वजह से दिल्ली की सड़क पर हुए एक हादसे का वीडियो भी शेयर किया. अजुर्न ने लिखा, ''दिल्ली में जो भी हो रहा है वो इतना खतरनाक हो सकता है हम इसका अंदाज भी नहीं लगा सकते.'
पूजा बजाज