अर्जुन कपूर ने शुरू की पानीपत की तैयारी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Arjun Kapoor  ने अपनी आगामी फिल्म पानीपत के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने  खुद दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की. तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement
अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों मलाइका अरोड़ा के साथ अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ समय से अनका नाम मलाइका के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि, दोनों ने ही अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की. पर्सनल लाइफ के अलावा अर्जुन अपनी आगामी फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' और पानीपत को लेकर भी सुर्खियों में हैं.

Advertisement

अर्जुन ने अब फिल्म 'पानीपत' की तैयारी शुरू कर दी है. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर करेंगे. फिल्म में संजय दत्त और कृति सेनन भी अहम भूमिका में हैं. मूवी में अर्जुन अलग किरदार में नजर आने वाले हैं. अपने किरदार में रमने के लिए अर्जुन ने तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो भी शेयर की है.     

एक्टर ने फोटो शेयर कर बताया कि पानीपत के लिए वो कैसे तैयारी कर रहे हैं. फोटो में वे घुड़सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- न्यू ईयर, न्यू लर्निंग. 2018 का आखिरी पूरा महीना एक एनिमल, मदर नेचर और सनराइज़ की कंपनी का मजा लेने में चला गया. अपने करियर के सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग को शुरु करने के लिए काफी उत्सुक हूं.

Advertisement

बता दें कि पानीपत 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म के लिए अर्जुन ने अपने लुक को भी चेंज किया है. फिलहाल उनका नया लुक सामने आ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement