आर.बाल्की अपने दर्शकों को अलग कहानी के जरिये चौंकाने का हुनर जानते हैं. इसलिए तो 'की एंड का' में उन्होंने अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान की जोड़ी बनाई है.
यह फिल्म मस्ती भरी प्रेम कहानी है जिसमें दो अलग-अलग विचारों से इत्तेफाक रखने वाले लोग है. अर्जुन एक ऐसे हाउस हस्बैंड है जो अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में करीना की मदद करता है, लेकिन करीना बहुत ही ज्यादा महत्वाकांक्षी हैं.
फिल्म के बारे में आर. बाल्की कहते हैं, 'हिंदी ऐसी भाषा है जिसमें सिर्फ इनसान ही नहीं बल्कि सामान का भी लिंग निर्धारित है. यह फिल्म इसी बारे में है कि 'की एंड का यानी जेंडर मायने नहीं रखता.' फिल्म में इलैयाराजा का संगीत है और इसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म पहली अप्रैल को रिलीज हो रही है.
नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज