एप्पल अगले साल लॉन्च कर सकता है 5.8 इंच स्क्रीन वाला iPhone Pro

एप्पल एक चार इंच का आईफोन लॉन्च करने वाला है यह खबर तो पुरानी हो चुकी है. ताजा रिपोर्ट्स यह हैं कि कंपनी अबतक का सबसे बड़ा आईफोन डेवलप कर रही है जिसमें 5.8 इंच की AMOLED स्क्रीन होगी.

Advertisement
iPhone 6S Plus iPhone 6S Plus

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

हर साल नए आईफोन लॉन्च से पहले अफवाहों का बाजार गर्म रहता है. इनमें से कई अफवाहें स्पेसिफिकेशन्स में तब्दील भी हो जाती हैं. कंपनी सितंबर में iPhone 7 लॉन्च करने की तैयारी में है और खबर आ रही है कि iPhone में 5.8 इंच की AMOLED स्क्रीन दी जाएगी. फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसे iPhone 7 में दिया जाएगा या iPhone 8 में.

Advertisement

डिजिट टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक AMOLED डिस्प्ले वाला आईफोन 2017 के आखिर में या 2018 के शुरूआत में लॉन्च हो सकता है. इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि इस साल कंपनी iPhone 7 Plus का दो वैरिएंट लॉन्च करगी.

दोनों कथित आईफोन में से एक सिंगल लेंस कैमरा सेटअप के साथ होगा जबकि दूसरा ड्यूल लेंस कैमरा के साथ. ड्यूल लेंस कैमरे वाले को कंपनी iPhone Pro का नाम दे सकती है.

आपको बता दें कि एप्पल फिलहाल 4, 4.7 और 5.5 इंच के आईफोन बेचता है जिसमें सबसे बड़ा फोन iPhone 6S Plus है. इसके अलावा कंपनी ने अभी तक किसी आईफोन में AMOLED डिस्प्ले यूज नहीं किया है. फिलहाल इस डिस्प्ले का यूज Galaxy S7 और दूसरे हाई एंड डिवाइस में किया जाता है.

Advertisement

रिपोर्ट से यह भी सामने आया है कि सैमसंग पहली कंपनी होगी जो एप्पल को AMOLED डिस्प्ले देगी, साथ ही LG डिस्प्ले और जापान डिस्प्ले भी एप्पल को यह स्क्रीन प्रोवाइड कराएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement