फ्लिपकार्ट पर चल रहा है 'ऐपल फेस्ट', सस्ते में खरीदें आईफोन

अगर iPhone लेने की तैयारी कर रहे हैं तो जान लें फ्लिपकार्ट पर चल रहे इन ऑफर्स को...

Advertisement
Representational image Representational image

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

घरेलू ई- काॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक 'ऐपल फेस्ट' का आयोजन किया है. यह 10 जनवरी से शुरू हो चुका है और शुक्रवार यानी 13 जनवरी तक चलेगा. इस ऑफर के तहत ऐपल  के प्रोडक्ट्स पर विशेष छूट मिल रही है.

ऐपल के बड़े फोन, जैसे iPhone 7, 7 plus, iPhone 6S, iPhone 6S इस फेस्ट इसमें शामिल किए गए हैं. साथ ही दूसरी एक्सेसरीज जैसे बैक कवर, लाइटिंग केबल, ऐपल की-बोर्ड्स और माउस पर भी छूट है. फ्लिपकार्ट ने इस ऑफर में iPhone 6 की खरीद पर सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत की छूट दी गई है.

Advertisement

iPhone 7:
iPhone 7 के 32GB, 128GB, 256GB के वेरिएंट डिस्काउंट के बाद क्रमश: 55,000, 65,000 और 75,000 में मिल रहे हैं. इस फेस्ट में फ्लिपकार्ट की तरफ से एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा था. जिसके तहत ग्राहक 23,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. आपको मिलने वाली छूट एक्सचेंज किए जा रहे फोन पर निर्भर करेगी. सबसे ज्यादा छूट पाने के लिए iPhone 6S Plus एक्सचेंज करना होगा. इसके अलावा एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5 फीसदी की अलग से छूट है.

iPhone 7 Plus, iphone 6S:
इन दोनों फोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का फायदा जरूर उठा सकते हैं. इसके लिए भी आपको iPhone 6S Plus ही देना होगा. बाकी एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड वाला ऑप्शन उपलब्ध रहेगा.

Advertisement


iPhone 6:
सबसे दमदार ऑफर iPhone 6 के 16GB स्पेस ग्रे वेरिएंट के साथ मिल रहा है. इसमें 5000 रुपये के डिस्काउंट के अलावा 24,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है. इसे पाने के लिए आपको iPhone 6S Plus देना पड़ेगा. इसके अलावा किसी भी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीद पर 5 फीसदी की अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. एक डिस्काउंट ऑफर के तहत iPhone 6 जिसकी कीमत 31,990 रुपये है, मात्र 7,990 रुपये में आपका हो सकता है.

iPhone 5S:
इस फोन का 16GB वेरिएंट 19,999 रुपये की कीमत पर साइट पर उपलब्ध है. फोन पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. मतलब 4,999 रुपये की कीमत पर आप इस फोन को अपना बना सकते हैं. ऐपल ने सीरीज 1 स्मार्टवॉच की कीमत भी कम की है और सीरीज 2 स्मार्टवॉच पर कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement