अगले साल की शुरुआत में आ सकता है सस्ता iPhone: रिपोर्ट

पोर्ट्स के मुताबिक ऐपल अगले साल मार्च में iPhone SE 2 लॉन्च कर सकती है जिसे भारत में ऐसेंबल किया जाएगा. फोकस ताइवान की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए iPhone SE की बिक्री 2018 की पहली तिमाही में शुरू हो सकती है यानी संभवतः मार्च अगले साल मार्च में.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

पिछले साल ऐपल ने एक स्पेशल एडिशन iPhone लॉन्च किया था जिसकी स्क्रीन साइज 4 इंच की थी. आप समझ गए होंगे कि हम iPhone SE की बात कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह ऐपल का पहला स्मार्टफोन है जिसे भारत में ऐसेंबल किया जा रहा है. बंगलुरू में ऐपल के लिए ताइनवान की एक निर्माता विस्ट्रॉन यहां iPhone SE ऐसेंबल कर रही है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐपल अगले साल मार्च में iPhone SE 2 लॉन्च कर सकती है जिसे भारत में ऐसेंबल किया जाएगा. फोकस ताइवान की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए iPhone SE की बिक्री 2018 की पहली तिमाही में शुरू हो सकती है यानी संभवतः मार्च अगले साल मार्च में.

चीन के इकॉनोमिक डेली न्यूज के मुताबिक ऐपल अगले साल iPhone SE 2 लॉन्च करेगा और इसकी कीमत लगभग 450 डॉलर (लगभग 29,130 रुपये) होगी और इसे उभरते बाजार के लिए लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल ऐपल ने इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है और अभी तक ये भी साफ नहीं है कि इसके स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे और इसमें कौन सा प्रोसेसर दिया जाएगा.

iPhone SE की बात करें तो इसमें 4 इंच की स्क्रीन है और यह भारत में 21 हजार की शुरुआती कीमत (ऑफर के साथ) उपलब्ध है. इसके नए वर्जन में नया प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है और सस्ते होने की वजह से यह भारतीय बाजार के लिए बेहतर होगा.

Advertisement

बात करें नए अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone की तो हाल ही में रिपोर्ट आई है कि कंपनी कुल तीन आईफोन लॉन्च करेगा जिनमें से एक में डुअ सिम सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है. ऐपल वो कंपनी है जिसने अब तक अपने किसी भी स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है. लेकिन इस बार कंपनी ऐसा कर सकती है.

इसके अलावा अगले साल सभी iPhone में OLED डिस्प्ले के साथ बेजल लेस डिस्प्ले दिए जाने की भी खबर है यानी अगले साल से कंपनी iPhone X को आम कर देना चाहती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement