लॉकडाउन के बाद सबसे पहले क्या करना चाहेंगे अपारशक्ति? एक्टर ने बताया

अपारशक्ति ने कहा कि मैं लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई चीजें करना चाहता हूं. सेट पर जाना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण और पहला काम होगा लेकिन काम को अगर छोड़ दिया जाए तो मैं एक फुटबॉल फील्ड में खूब दौड़ना चाहता हूं और खुले आसमां के नीचे सांस लेना चाहता हूं.

Advertisement
अपारशक्ति खुराना अपारशक्ति खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

नेशनल लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारे कई तरह की गतिविधियों में बिजी हैं. जहां कई स्टार्स अपनी डेली गतिविधियों को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं वही कई सितारे फैंस के लिए एंटरटेनिंग वीडियोज भी रिलीज कर रहे हैं. हालांकि कई सितारे ऐसे भी हैं जो घर पर रह-रहकर परेशान हो चुके हैं और जल्द ही इस लॉकडाउन के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने भी हाल ही में लॉकडाउन के बाद अपने प्लान के बारे में बात की.

Advertisement

अपारशक्ति ने आईएएनएस के साथ बातचीत में बताया- 'मैं लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई चीजें करना चाहता हूं. सेट पर जाना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण और पहला काम होगा लेकिन काम को अगर छोड़ दिया जाए तो मैं एक फुटबॉल फील्ड में खूब दौड़ना चाहता हूं और खुले आसमां के नीचे सांस लेना चाहता हूं. इसके अलावा मैं अपने भाई आयुष्मान और उनके बच्चों से मिलना चाहता हूं.'

भाई के साथ काम करना चाहते हैं अपारशक्ति

अपारशक्ति ने ये भी कहा कि वे अपने भाई आयुष्मान के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मैं अपने भाई के साथ काम करना चाहता हूं और सही स्क्रिप्ट और सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहा हूं. मैं इसके अलावा रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ भी काम करना चाहता हूं. वे सभी मेरे भाई जैसे हैं.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो अपारशक्ति खुराना फिल्म हेलमेट में प्रनूतन बहल के अपोजिट नजर आएंगे. इस फिल्म में अपारशक्ति पहली बार लीड रोल निभाने जा रहे हैं. बता दें कि अपारशक्ति खुराना अभी तक दंगल, हैप्पी फिर भाग जाएगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, लुका छुप्पी, स्त्री, जबरिया जोड़ी जैसी फिल्में कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement