बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के जांबाज बल्लेबाज विराट कोहली के प्यार के चर्चे आम होते जा रहे हैं. ऑकलैंड की सड़कों पर विराट और अनुष्का को साथ घूमते-फिरते देखा गया, इस दौरान दोनों हाथों में हाथ थामे बड़ी मस्ती में घूमते नजर आए.
दोनों को लगा वो मीडिया की नजरों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया से बच नहीं सके. एक फैन ने दोनों को साथ घूमते देखा तो उनकी फोटो ट्विटर पर शेयर कर दी. इस फोटो में विराट का चेहरा तो साफ दिखाई दे रहा है जबकि अनुष्का की शक्ल नजर नहीं आ रही है.
ट्विटर पर इनके फैन्स ने काफी सारी पोस्ट भी डालीं. एक फैन ने पोस्ट में लिखा, Saw Anushka Sharma with Virat Kohli in supercity, so love is actually in air;) (अनुष्का शर्मा को विराट कोहली के साथ देखा, सचमुच प्यार हवाओं में है.)
खबरें है कि विराट के साथ अनुष्का कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती थीं, लेकिन विराट तो न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. फिर क्या था अनुष्का ने ऑकलैंड की फ्लाइट ली और पहुंच गईं विराट के साथ समय बिताने के लिए. इससे पहले इन दोनों के लिव इन में रहने की खबरें भी आ चुकी हैं. इतना ही नहीं न्यू ईयर भी इन दोनों ने साथ ही मनाया था और तब विराट अनुष्का के साथ ही रुके थे.
aajtak.in