फिल्मों से दूर अनुष्का शर्मा बोलीं- किसी भी दबाव के आगे कभी घुटने नहीं टेके

अनुष्का शर्मा की फिल्म परी को दो साल हो चुके हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि फिल्म को लेकर उनका अनुभव कैसा था. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि अपने अबतक के करियर को वे कैसे देखती हैं.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं. शाहरुख खान के साथ साल 2018 में आई उनकी फिल्म जीरो के बाद से अनुष्का की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इससे अलग अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की रिलीज के दो साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने फिल्म के बारे में बातचीत की है. इसी के साथ उन्होंने अपने करियर के बारे में भी बातें की हैं.

Advertisement

अभिनेत्री और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर वह हमेशा से कुछ नया करने की कोशिश करती हैं और उन्होंने कभी भी किसी दबाव के सामने घुटने नहीं टेके हैं. अनुष्का ने कहा, "एक कलाकार और प्रोड्यूसर के तौर पर मैंने सिर्फ नई चीजें करने की कोशिश की हैं. मैंने कभी भी किसी दबाव के सामने घुटने नहीं टेके हैं और मैंने हर मौके पर कुछ नया करने की ठानी है और कुछ नया सीखने की कोशिश की है."

उनका कहना है कि उनके काम करने का तरीका इस बात का सबूत है. उन्होंने आगे कहा, ''मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे व्यापार में बेहतरीन दिमाग वाले लोगों के साथ सहयोग करने का मौका मिला". अनुष्का की हॉरर फिल्म 'परी' को रिलीज हुए सोमवार को दो साल हो चुके हैं.

Advertisement

बॉलीवुड के वो रोमांस, जब हीरो को छोड़ हीरोइन ने थामा किसी और का हाथ

बॉलीवुड का सबसे बड़ा एक्शन हीरो है ये नन्हा बच्चा, आपने पहचाना क्या?

परी की स्क्रिप्ट से हुई थी काफी प्रभावित

इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, 'परी' की स्क्रिप्ट से मैं काफी प्रभावित हुई थी और मैं जानती थी कि मुझे इस फिल्म को प्रोड्यूस करना है. 'परी' ने मुझे नई चुनौतियां दीं, जिसका मैंने पहले सामना नहीं किया था और मैं खुद को एक कलाकार के तौर पर इस शैली में उजागर करना चाहती थी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement