अनुष्का की नाराजगी के बाद पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर का यू-टर्न, दी ये सफाई

फारुख इंजीनियर ने अनुष्का को जवाब दिया है. फारुख इंजीनियर ने कहा, मेरे कमेंट को मुद्दे से बाहर समझा गया था. अनुष्का मेरी बेटी की तरह है. मैं इस पर कटाक्ष नहीं करूंगा.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर जमकर हमला किया था. फारुख इंजीनियर ने एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई थी.

फारुख इंजीनियर ने कहा था टीम इंडिया के सेलेक्टर्स विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय के कप दे रहे थे. इसके बाद अनुष्का शर्मा ने फारुख इंजीनियर के आरोपों पर जवाब दिया था. अनुष्का ने कहा था कि मैं चाय नहीं पीती हूं. इसके अलावा भी अनुष्का शर्मा ने कई चीजों पर अपना जवाब दिया था.

Advertisement

अब फारुख इंजीनियर ने अनुष्का को जवाब दिया है. फारुख इंजीनियर ने कहा, मेरे कमेंट को मुद्दे से बाहर समझा गया. अनुष्का मेरी बेटी की तरह है. मैं इस पर कटाक्ष नहीं करूंगा.

पत्र में क्या बोला अनुष्का ने?

अनुष्का ने पत्र में चाय वाले आरोप पर बोला, सबसे ताजा झूठ है कि मुझे वर्ल्ड कप मैच के दौरान सलेक्टर्स द्वारा चाय परोसी गई थी. मैं वर्ल्ड कप का सिर्फ एक मैच देखने के लिए गई थी, ये मैच भी मैंने सलेक्टर्स बॉक्स में नहीं फैमिली बॉक्स में बैठकर देखा था. जब आपकी सुविधा पर सवाल उठें तो सच मायने रखता है. अगर आप सलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाना चाहते हैं तो आप उसके लिए स्वतंत्र हैं. कृप्या अपने आरोप को सच साबित करने के लिए मेरा नाम न घसीटें. किसी को भी ऐसी चीजों में मेरा नाम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement