'दाऊद को कराची में रखकर हमसे खेलना चाहते हो: अनुराग ठाकुर

माफिया सरगना 'दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने की खबरों की पुष्टि के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तान से क्रिकेट संबंधों पर और कड़ा रुख अपना लिया है.

Advertisement
अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो) अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

माफिया सरगना 'दाऊद  इब्राहिम के पाकिस्तान में होने की खबरों की पुष्टि के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तान से क्रिकेट संबंधों पर और कड़ा रुख अपना लिया है.

दाउद की खबर पर भड़के अनुराग
बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ तब तक कोई क्रिकेट संबंध नहीं होंगे जब तक कि वे माफिया डॉन 'दाऊद इब्राहिम को शरण देना बंद नहीं कर देते. इसके साथ ही उन्हें कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के साथ बातचीत का प्रयास भी बंद करना होगा.

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने किया ट्वीट
ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, ''दाऊद  कराची में है. पाक का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यहां अलगाववादियों से मिलना चाहता है. क्या आप शांति को लेकर सचमुच गंभीर हो और आप उम्मीद करते हैं कि हम आपके साथ क्रिकेट खेलें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement