फेमस इंडियन फिल्ममेकर अनुराग कश्यप 20वें 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' की 'न्यू करेंट्स' कॉम्पटीशन के जज पैनल का हिस्सा होंगे. 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' की शुरुआत 1996 में हुई थी.
'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' की वेबसाइट के अनुसार, एशिया में सबसे ज्यादा फेमस एक्ट्रेस और डायरेक्टर्स में से एक सिल्विया चांग को न्यू करेंट्स कॉम्पटीशन का मुख्य जज नियुक्त किया गया है. वह 1970 के दशक से एक्टिंग के साथ ही फिल्ममेकिंग के क्षेत्र में भी हांगकांग फिल्म आइकन को रिप्रेसेंट कर रही हैं.
जजिंग पैनल के अन्य सदस्यों में अनुराग कश्यप सहित दक्षिण कोरियाई डायरेक्टर किम टाई-यान्ग, जर्मनी की एक्ट्रेस नस्तस्सजा किन्स्की और अमेरिका की फिल्म क्रिटीक स्टेफनी जचरेक शामिल हैं.
इनपुट: IANS
रोहित