कॉमेडियन कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में चल रहे हैं. उन्होंने एक टीवी पत्रकार से इंडिगो एयरलाइन्स में कुछ तीखे सवाल पूछे थे वही इस पत्रकार ने कुणाल को पूरी तरह से इग्नोर किया था. कुणाल के इस व्यवहार को जहां कई लोगों ने गलत बताया वही कई लोग उनके पक्ष में भी दिखे और दावा किया कि इस टीवी पत्रकार के चैनल के रिपोर्टर इससे पहले कुछ हस्तियों के साथ ऐसा व्यवहार कर चुके हैं. हालांकि इस बीच इंडिगो, एयर इंडिया समेत चार एयरलाइन्स ने उन पर प्रतिबंध लगाया है. इस मामले में मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इंडिगो एयरलाइन्स ना इस्तेमाल करने का फैसला लिया है.
अनुराग बोले, सरकार बुली करने की कोशिश कर रही है
अनुराग कश्यप एक फिल्म फेस्टिवल को ओपन करने के लिए कोलकाता पहुंचे थे. उन्होंने टेलीग्राफ के साथ बातचीत में कहा था, 'मैं सुबह 4 बजे उठ जाऊंगा लेकिन इंडिगो एयरलाइन्स में यात्रा नहीं करुंगा.' उन्होंने ऐसा ही किया और सुबह चार बजे उठकर उन्होंने विस्तारा फ्लाइट से यात्रा की. अनुराग ने कहा था, 'जिस हिसाब से हालात हो रहे थे, उसके चलते ही मैंने ये फैसला लिया है. बात ये है कि एक मिनिस्टर कहता है कि कुणाल कामरा को एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा नहीं करने दिया जाएगा और वे बाकी एयरलाइन्स को भी ऐसा करने का मैसेज देते है.
कई बॉलीवुड सितारों ने इस मामले में दी है प्रतिक्रिया
अनुराग कश्यप के अलावा इस घटना पर हंसल मेहता, स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा, विजय वर्मा, रवीना टंडन जैसे सितारों ने भी अपनी ओपिनियन सोशल मीडिया पर रखी है. वही अनुभव सिन्हा ने भी इस मामले में अपना ओपिनियन देते हुए कहा था कि साधारण परिस्थितियों में कुणाल ने जो किया, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है लेकिन ये साधारण समय नहीं है. ये वो समय है जब एक यूनियन मिनिस्टर सभी एयरलाइन्स को ये निर्देश देता है कि एक कॉमेडियन को बैन कर देना चाहिए.
वही ऋचा चड्ढा ने सरकार की हिप्पोक्रेसी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था और पूछा था कि एक बीजेपी नेता फ्लाइट में कहती हैं कि फर्स्ट क्लास मेरा हक है और फ्लाइट को 45 मिनट की दिक्कत होती है लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. इस मामले में कुणाल कामरा ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि वे रोहित वेमूला को लेकर की गई आपत्तिजनक जर्नलिज्म के चलते इस टीवी पत्रकार से बात करना चाहते थे और उन्होंने बिना किसी को परेशान किए इस पत्रकार से जवाब मांगने की कोशिश की थी.
aajtak.in