चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. लोकसभा चुनावों का पहला दौर आज पहले फेज की वोटिंग के बाद से शुरू भी हो चुका है. चुनावी मौसम में कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जो लोगों को वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो साफ तौर पर अपना रूझान जाहिर कर रहे हैं और लोगों को अच्छाई बुराई देखकर वोट डालने की बात भी कर रहे हैं.
हाल ही में कई आर्टिस्ट्स, डायरेक्टर्स, साइंटिस्ट और फिल्ममेकर्स ने बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील की थी. इस लिस्ट में अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है. अनुराग कश्यप हमेशा ही सत्ता के खिलाफ मुखर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया के दौर में उन्हें केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी के खिलाफ बोलने के चलते काफी ट्रोल भी किया जाता रहा है. हाल ही में उनकी इस समस्या पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने एक नुस्खा सुझाया है.
दरअसल, अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर कहा, "मैं ट्विटर पर आया और बहुत सारे चौकीदार मुझे गालियां देने लगे और मेरे खिलाफ जहर उगलने लगे. क्या ये चौकीदार हमारी और हमारे देश की सुरक्षा करेंगे? असली चौकीदार की निगरानी कौन करेगा?"
इस पर आलिया भट्ट की मां और हाल ही में नो फादर्स इन कश्मीर जैसी फिल्म में नज़र आईं सोनी राजदान ने कहा, "अनुराग तुम मेरे उस ट्वीट को देखो जिससे इन ट्रोल्स को म्यूट किया जा सकता है. ये एक बेहद आसान तरीका है. अनुराग ने भी सोनी का रिप्लाई करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया."
इसके अलावा उन्होंने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर करणी सेना के हमले की भी कड़ी निंदा की थी. इसी के चलते सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप अपना राइट विंग सपोर्ट बेस खो चुके हैं. लेकिन अनुराग बिना किसी परवाह के अपने काम पर फोकस किए हुए हैं. फिलहाल अपनी फिल्म सांड की आंख को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में है.
aajtak.in