अनुराग के करीबी दोस्त नटराजन सुब्रह्मण्यम ने उन्हें बताया बेवकूफ, डायरेक्टर ने किया ऐसे रिएक्ट

हम बात कर रहे हैं अनुराग कश्यप के करीबी दोस्त और सिनेमेटोग्राफर नटराजन सुब्रह्मण्यम की जिन्होंने कुछ दिन पहले डायरेक्टर को लेकर कई तरह की बातें बोली थीं. उन्होंने ट्वीट कर डायरेक्टर को स्वार्थी और बेवकूफ तक बता दिया था.

Advertisement
अनुराग कश्यप और नटराजन सुब्रह्मण्यम अनुराग कश्यप और नटराजन सुब्रह्मण्यम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

डायरेक्टर अनुराग कश्यप हमेशा अपनी फिल्में या बेबाक अंदाज के चलते खबरों में बने रहते हैं. उनकी बेबाक स्टाइल हर किसी को पसंद आती है. लेकिन इस बार कुछ अलग होता दिखाई दिया है. अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर मांफी मांगी है. उन्होंने एक शख्स को उनका गुरु बताया है.

अनुराग के करीबी दोस्त ने उन्हें बताया बेवकूफ

हम बात कर रहे हैं अनुराग कश्यप के करीबी दोस्त और सिनेमेटोग्राफर नटराजन सुब्रह्मण्यम की जिन्होंने कुछ दिन पहले डायरेक्टर को लेकर कई तरह की बाते बोली थीं. उन्होंने ट्वीट कर डायरेक्टर को स्वार्थी और बेवकूफ तक बता दिया था. नटराजन ने अनुराग पर उन्हें भुला देने का आरोप तक लगाया था.

Advertisement
अब अनुराग कश्यप का जैसा अंदाज है उसे देखते हुए हर कोई एक तल्ख प्रतीक्रिया का इंतजार कर रहा था. लेकिन डायरेक्टर ने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि उन्होंने अपने दोस्त के उस गुस्से को सही बताया. उन्होंने नटराजन से माफी भी मांगी.

अनुराग ने मांगी माफी

अनुराग ट्वीट करते हैं- मैं मीडिया में इस बारे में काफी पढ़ रहा हूं कि नटराजन ने सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. मैं कहना चाहूंगा, वो मेरा सिर्फ दोस्त नहीं है, सिनेमा की दुनिया में हम दोनों ने साथ काम किया है. जब मुझे ये तक नहीं पता था कि कैमरामैन को अपना शॉट कैसे समझाऊं, उस समय से नटराजन ने मुझे सिखाया है. वो मेरा गुरू भी रहा है. उन्होंने मेरे साथ लास्ट ट्रेन टू महाकली, पांच और ब्लैक फ्राइडे में काम किया. हम लोगों ने कई साल साथ काम किया. वैसे नटराजन ने ही मुझे Tamizh सिनेमा से रूबरू करवाया.

Advertisement
सिर्फ यही नहीं अनुराग कश्यप ने अपने दोस्त के उस गुस्से को जायज बताया है. उनके मुताबिक वो अपने दोस्त की उम्मीदों पर नहीं खरे उतरे, ऐसे में एक दोस्त के नाते उन्हें बोलने का पूरा हक है. अनुराग कश्यप ने ये भी बताया है कि उन्होंने अब अपने दोस्त से फोन पर बात कर ली है. उन्होंने सभी से अपील की है कि उनके दोस्त को अकेला छोड़ दिया जाए.

आर्यन-अनन्या संग शाहरुख खान ने खेला फुटबॉल, वायरल हुआ वीडियो

क्या है तैमूर के क्यूट लुक्स का राज, करीना ने दिया था ये जवाब

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप की हाल ही में नई फिल्म चोक्ड रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है और कहानी को भी दमदार बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement