JNU हिंसा से बॉलीवुड परेशान, उड़ी अनिल कपूर की नींद, आलिया बोलीं- सब ठीक नहीं

अनिल कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक और अनुराग कश्यप से लेकर विशाल भारद्वाज तक सभी ने आगे आकर इस बारे में अपनी राय रखी है और इसका विरोध किया है.

Advertisement
अनिल कपूर और आलिया भट्ट अनिल कपूर और आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

पहले जामिया और अब जेएनयू. देश की दूसरी यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने खुलकर इस पर अपनी राय रखी है. अनिल कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक और अनुराग कश्यप से लेकर विशाल भारद्वाज तक सभी ने आगे आकर इस बारे में अपनी राय रखी है और इसका विरोध किया है.

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने आज तक के साथ बातचीत में कहा, "दंगे कराने वाले बाहर से बुलाए जाते हैं. मैंने कभी दो लोगों को खामखां लड़ते नहीं देखा. ये झूठ की सरकार है. ऊपर से नीचे तक झूठ है और अगर आपको जानना है कि सरकार कब झूठ बोलती हैं तो मैं बता दूं कि वो जब मुंह खोलती है... तब झूठ बोलती है."

Advertisement

विशाल भारद्वाज ने विरोध में एक कविता लिखी जिसे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,...

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "हर कोई बस डिस्टर्ब कर रहा है. हो क्या रहा है." दूसरी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा, "जब स्टूडेंट, टीचर्स और शांतिपूर्ण नागरिक भी यूं ही चलते फिरते निशाना बनने लग जाएं तो मुझे लगता है कि ये दिखावा करना बंद देना चाहिए कि सब कुछ ठीक है. हमें हकीकत की आंख में आंख डालकर देखना होगा और समझना होगा कि हम एक ऐसे मुल्क में रह रहे हैं जो आंतरिक द्वंद से जूझ रहा है."

 क्या बोले अनिल कपूर?

बात करें एक्टर अनिल कपूर की तो उन्होंने फिल्म मलंग के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसकी निंदा होनी चाहिए. जो मैंने देखा वो बहुत दुखद और हैरान कर देने वाला है. ये बहुत डिस्टर्बिंग है. मैं रात भर इसके बारे में सोच सोच कर सो ही नहीं पाया. मुझे लगता है कि झगड़ा करके आप कुछ हासिल नहीं कर सकते. जिन्होंने ये किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए."

Advertisement

मशहूर लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर ने कहा, "जेएनयू प्रेसिडेंट के खिलाफ हुई एफआईआर पूरी तरह से समझ में आता है. उनकी हिम्मत कैसे हुई एक नेशनलिस्ट को रोकने की, देश प्रेमी की आयरन रॉड को अपने सिर से रोकना. ये एंटी नेशनल्स हमारे बिचारे गुंडों को एक लाठी भी सुकून से नहीं चलाने देते हैं. ये हमेशा खुद को उस लाठी के आगे ले आते हैं. मुझे तो लगता है कि उन्हें चोट खाने में मजा आता है."

बता दें सोमवार की रात बॉलीवुड सि‍तारों तापसी पन्नू, ऋचा, अनुराग कश्यप, अली फजल ने मुंबई गेटवे ऑफ इंड‍िया पर शांत‍ि पूर्ण प्रदर्शन करते हुए JNU हिंसा पर विरोध दर्ज किया. साथ ही जल्द आरोपियों पर जांच की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement