अगले 2 साल तक रणबीर कपूर के साथ बिजी हैं अनुराग बासु!

ऐसा लगता है कि डायरेक्टर अनुराग बासु पर रणबीर कपूर का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है. तभी तो वह अगले दो साल तक कपूर खानदान के इस चिराग के साथ ही काम करेंगे. ये जानकारी खुद बासु ने मीडिया को दी. आपको बता दें कि रणबीर और अनुराग की जोड़ी ने 'बर्फी' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म ने समीक्षकों से भी वाहवाही बटोरी थी.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

ऐसा लगता है कि डायरेक्टर अनुराग बासु पर रणबीर कपूर का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है. तभी तो वह अगले दो साल तक कपूर खानदान के इस चिराग के साथ ही काम करेंगे. ये जानकारी खुद बासु ने मीडिया को दी. आपको बता दें कि रणबीर और अनुराग की जोड़ी ने 'बर्फी' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म ने समीक्षकों से भी वाहवाही बटोरी थी.

Advertisement

फिलहाल ये दोनों 'जग्गा जासूस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अनुराग कहते हैं, 'रणबीर और मैं अच्छे दोस्त हैं. अगर मैं कोई फिल्म बना रहा हूं और रणबीर कैरेक्टर में फिट बैठते हैं तो मै किसी और के बारे में क्यों सोचूं. ऐसा नहीं है कि मैं रणबीर को दिमाग में रखकर ही कहानियां लिखता हूं लेकिन वह एक शानदार एक्टर हैं और हर रोल में फिट बैठ जाते हैं .' 

अनुराग बासु, रणबीर की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहते हैं, 'जग्गा जासूस और इसके बाद बनने वाली मेरी एक और फिल्म जो किशोर कुमार के जीवन पर हैं, मेरे हीरो रणबीर ही रहेंगे . आप कह सकते हैं अगले दो साल मैं किसी और के साथ काम नहीं करने जा रहा.'

गौरतलब है कि एक्टर-डायरेक्टर की यह जोड़ी 'पिक्चर शुरू' नाम की प्रोडक्शन कंपनी में भी पार्टनर हैं. अनुराग फिल्में बनाने के अलावा टेलीविजन पर जज की भूमिका में भी खूब दिखते हैं. वह रवींद्रनाथ टैगोर की कहानियों के ऊपर एक सीरीज भी बनाने जा रहे हैं जो 'इपिक चैनल' पर दिखेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement