FTII में नए चेयरमैन अनुपम खेर की सरप्राइज विजिट, संभाला चार्ज

फिल्म और टेलीवीजिन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन नियुक्त हुए बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने बिना आधिकारिक घोषणा के संस्थान का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने इस विजिट के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं दी थी.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

मोहित पारीक

  • पुणे,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

फिल्म और टेलीवीजिन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन नियुक्त हुए बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने बिना आधिकारिक घोषणा के संस्थान का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने इस विजिट के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं दी थी. एफटीआईआई ने कैंपस में जाकर छात्रों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर बातचीत की.

Advertisement

उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने आज छात्रों के साथ पहली एक्टिंग क्लास भी ली. खेर ने एफटीआईआई जाने से पहले किसी को नहीं बताया था, लेकिन उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लाइव किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं उस संस्थान में जा रहा हूं जहां मैंने 1978 में पढ़ाई की थी, जो कि मैरे लिए एक्टर बनने की नींव थी.

उन्होंने कहा था कि मैंने किसी को बताया नहीं कि मैं जा रहा हूं, क्योंकि मैं एक बार फिर एक विद्यार्थी की तरह जाना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने अपने फिल्मी करियर की बात करते हुए एफटीआईआई की तारीफ की और लगातार लाइव किया. साथ ही उन्होंने कैमरे में गार्ड, स्टूडेंट्स सभी को कैमरे में कैद किया.

बता दें संस्थान के छात्रों की एसोसिएशन ने पुणे के प्रतिष्ठित संस्थान के नौ प्रमुख मुद्दों पर दिग्गज अभिनेता का ध्यान आकर्षित किया था. छात्र संघ ने एक खुले पत्र में कहा था, 'प्रिय महोदय, जब आप बधाई संदेश स्वीकार करने में व्यस्त होंगे, हम इस प्रतिष्ठित संस्थान के मुद्दों पर आपका ध्यान दिलाना चाहेंगे. इसके अलावा, हम कुछ मुद्दों पर आपका रुख जानने को उत्सुक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement