अनुपम खेर को याद आई भारतीय परंपरा, बताया कोरोना वायरस से बचने का आसान तरीका

कोरोना वायरस ने भारत में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. लेकिन लगता है एक्टर अनुपम खेर ने इससे निपटने का तरीका खोज लिया है. क्या है ये तरीका?

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. केरल के बाद राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आ गया है. इस वायरस के चलते लोग काफी परेशान हो चले हैं. अब एक्टर अनुपम खेर ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर की है और लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है.

Advertisement

नमस्ते करने से नहीं फैलेगा कोरोना वायरस?

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुपम खेर बता रहे हैं कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है. उनके मुताबिक हाथ मिलाने की जगह भारतीय परंपराओं का पालन करते हुए नमस्ते करना बेहतर रहेगा. ऐसा करने से वायरस फैलने का खतरा कम हो जाएगा.

अनुपम ट्वीट करते हैं, 'मुझे कई सारे लोग बता रहे हैं कि इंफेक्शन से बचने के लिए हाथ धोता रहूं. मैं ये तो करता ही हूं. लेकिन मेरे मुताबिक अब हमे प्राचीन भारतीय परपंराओं का पालन करते हुए लोगों को नमस्ते कहना चाहिए. इस तरीके से आप इंफेक्शन से भी बच जाएंगे'.

जल्द भारत आए कोरोना वायरस- केआरके

अब एक तरफ अनुपम खेर तो लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के सुझाव दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ फिल्म क्रिटिक केआरके कोरोना वायरस का भारत में आने की कामना. उनका विवादित ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. केआरके के मुताबिक कोरोना वायरस भारत आएगा तो लोग हिंदू-मुस्लिम भूल इस बीमारी से साथ में लड़ेंगे. इस ट्वीट के चलते केआरके को काफी ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

लंबा ट्रेलर, सितारों की फौज, देसी मार्वल बनाना चाहते हैं रोहित शेट्टी?

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में संजय मिश्रा का चेहरा, नजर नहीं आएंगे किंग खान

बताते चले दीपिका पादुकोण भी कोरोना वायरस से काफी डर गई हैं. उन्होंने अपना पेरिस फैशन वीक का दौरा भी रद्द कर दिया है. इस वायरस के चलते अकेले चीन में अब तक 2000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement