दिल्ली में डेंगू से एक और बच्चे की मौत, सफदरजंग पर भी उठे सवाल

दिल्ली में डेंगू से एक और बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के परिजनों ने अस्पतालों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

दिल्ली में डेंगू से एक और बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के परिजनों ने अस्पतालों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब पिछले सप्ताह ही 7 साल के अविनाश की मौत हो गई थी. इसके बाद उसके माता-पिता ने भी खुदकुशी कर ली थी.

6 साल का अमन श्रीनिवासपुरी इलाके का रहने वाला था. यह इस मौसम में डेंगू से 10वीं मौत है.

Advertisement

सफदरजंग ने भर्ती करने से मना किया
अमन के पिता मनोज शर्मा ने बताया कि उन्होंने पहले श्रीनिवासपुरी के ही एक निजी अस्पताल में दिखाया. वहां डेंगू का पता चला. उसे 9 सितंबर को सफदरजंग अस्पताल ले गए. लेकिन जॉक्टरों ने कहा कि डेंगू नहीं है, इसलिए भर्ती कराने की जरूरत नहीं है.

डॉक्टरों ने कहा था मर नहीं जाएगा बच्चा और उसी दिन मौत
मनोज ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर तो बात भी नहीं करते. उन्होंने कहा था ये मर नहीं जाएगा और वो उसी दिन मर गया.

 

अचानक बिगड़ी हालत
मनोज ने बताया कि बच्चे की हालत शुक्रवार खराब हो गई. उसे महारानी बाग में जीवन अस्पताल ले गए. वहां शनिवार रात तक भर्ती रखा. देर रात करीब ढाई बजे डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक है और उनके पास ऐसे मामलों से निपटने के लिए जरूरी मेडिकल उपकरण नहीं हैं. किसी बड़े अस्पताल में ले जाना चाहिए.

Advertisement

बड़े अस्पतालों से मिली निराशा
मनोज ने बताया कि डॉक्टरों के बताने के बाद वे अपने बेटे को मैक्स साकेत, मूलचंद और बत्रा हॉस्पिटल में भर्ती कराने की कोशिश की. लेकिन अस्पतालों ने यह कहकर भर्ती करने से मना कर दिया कि बिस्तर उपलब्ध नहीं हैं. इसके बाद वे सफदरजंग गए, जहां वह तीन घंटे भर्ती रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement