ममता के बंगाल में 3 दिन में ढहा एक और पुल, हादसे पर राजनीति शुरू

कोलकाता में माझेरहाट पुल ढहने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी पुलों की जांच के आदेश दिए थे, लेकिन उसके एक दिन बाद ही एक और पुल ढह गया.

Advertisement
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

पश्चिम बंगाल में इन दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा. बीते 3 दिनों में राज्य में पुल के ढहने की दूसरी घटना हुई, हालांकि सुखद यह रहा कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. लगातार पुल के ढहने पर अब राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है. राज्यपाल ने कहा कि मामले की जांच होने दें.

Advertisement

उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के निकट शुक्रवार को एक पुराना पुल ढहने से एक ट्रक चालक घायल हो गया. बीते 3 दिन में राज्य में पुल ढहने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 4 सितंबर को दक्षिण कोलकाता में माझेरहाट पुल ढह गया था. उस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए थे.

ट्रक गुजरने से टूटा पुल

सिलीगुड़ी के निकट सुबह करीब साढ़े 9 बजे पुल के बीच का हिस्सा नहर में गिर गया. घटना के वक्त पुल से एक ट्रक गुजर रहा था जो पुल के टूटे हिस्से में फंस गया. यह पुल मानगंज और फांसीदेवा इलाकों को उत्तर बंगाल के प्रमुख शहर सिलीगुड़ी से जोड़ता है.

फांसीदेवा सिलीगुड़ी से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित है. पुल गिरने की एक के बाद एक घटना पर सवाल किए जाने पर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा, 'मामले की जांच होने दें.'

Advertisement

उत्तर बंगाल के विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा, 'सामान से लदे ट्रकों की इस पुल पर आवाजाही प्रतिबंधित है, लेकिन उत्तरपूर्वी राज्यों की ओर से आए ऐसे कई वाहनों को इस पुल पर देखा जा सकता था. यह हादसा उसी का परिणाम है.'

उन्होंने कहा कि उक्त पुल बहुत पुराना था, उस ढांचे से संबंधित दस्तावेज भी मौजूद नहीं हैं. लोक निर्माण विभाग (PWD) इस बारे में रिपोर्ट तैयार कर रहा है जिसके बाद मरम्मत का काम किया जाएगा. पर्यटन मंत्री गौतम देब ने कहा कि पुल की देखरेख सीपीआई नीत वाम दल द्वारा संचालित सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद करती थी.

ममता को दी जाएगी रिपोर्ट

उन्होंने कहा, 'इसकी रिपोर्ट मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दूंगा.' पश्चिम बंगाल के प्रदेश सचिव सूर्या कांत मिश्रा ने कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस 'दूसरों पर आरोप लगाना बंद कर' पुराने पुलों के मरम्मत और रखरखाव की दिशा में कदम उठाए.

उन्होंने कहा, 'वाम मोर्चे ने अपने 34वें शासनकाल के दौरान कई पुल और फ्लाइओवर बनवाए थे. अब, जो लोग शासन में हैं यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह इसकी मरम्मत और रखरखाव का कार्य करे. तृणमूल अपनी विफलता को छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रही है.'

Advertisement

दार्जीलिंग जिले से सीपीआई के वरिष्ठ नेता जिबेश सरकार ने आरोप लगाया कि पुल की मरम्मत करने के अनुरोधों को तृणमूल कांग्रेस सरकार और जिला प्रशासन ने नजरंदाज किया. उन्होंने कहा, 'हमने राज्य तथा स्थानीय प्रशासन को बताया था कि इसकी मरम्मत करने की जरूरत है, लेकिन यह वामदल के नेतृत्व वाली महाकुमा परिषद है इसलिए सरकार ने पैसा जारी नहीं किया.'

इससे पहले 11 अगस्त को फांसीदेवा में भी एक फ्लाईओवर ढह गया था लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा था कि देशभर में पुलों का सर्वे किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि कोलकाता में और इर्द-गिर्द के इलाकों में ऐसे 20 पुल हैं जो अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement