ईबे पर 62 लाख रुपये में लगी 'यूजलेस पाकिस्तानी पीएम' नवाज शरीफ की बोली

अब आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ईबे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को खरीद सकते हैं, वो भी सिर्फ 62 लाख रुपये में. ऐसा हम नहीं, खुद ईबे की बेवसाइट कहती है.

Advertisement
ईबे पर कुछ इस तरह नजर आया विज्ञापन ईबे पर कुछ इस तरह नजर आया विज्ञापन

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

अब आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ईबे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को खरीद सकते हैं, वो भी सिर्फ 62 लाख रुपये में. ऐसा हम नहीं, खुद ईबे की बेवसाइट कहती है.

शरीफ को बताया यूजलेस पीएम
दरअसल ईबे पर शरीफ की बोली लगाई गई है और उन्हें यूजलेस पीएम यानि बेकार प्रधानमंत्री बताया गया है. कैप्शन में लिखा है 'यूजलेस पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ फॉर सेल.' यूजर ने विज्ञापन में लिखा है, 'इस्तेमाल किए जा चुके पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ बिकने के लिए तैयार. इनकी अब और जरूरत नहीं है. बस जरूरत है तो सिर्फ थोड़ी टीएलसी की. कोई बॉक्स या इंस्ट्रक्शन नहीं. इसे आज ही सेंट्रल लंदन से उठाएं, सेल पूरी होने के बाद एड्रेस बताया जाएगा. खरीदने वाले को ट्रांसपोर्ट का इंतजाम खुद करना होगा.'

Advertisement

बताया जन्म से भ्रष्ट, साथ में मुफ्त मिलेंगे शाहबाज शरीफ
विज्ञापन में आगे लिखा है, 'इस प्रोडक्‍ट की पूरी रेंज है और इनका परि‍वार जेनेटिक रूप से खराब और भ्रष्‍ट है. ये वर्किंग कंडीशन में नहीं है. ये कभी काम नहीं करता. ये जन्म से ही खोटा और भ्रष्ट है. इसे खरीदें और छोटे पैक में इसी के जैसे आइटम शाहबाज शरीफ(पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री) को मुफ्त दिया जाएगा और ये आइटम ड्रामा करने और दमदार भाषण देने में अच्छा है लेकिन किसी काम का नहीं है.

100 लोग लगा चुके हैं बोली
यूजर्स ने विज्ञापन में लिखा है, 'ये पाकिस्तान से ज्यादा इंग्लैंड, अमेरिका और तुर्की में पाए जाते हैं. सारा व्यापार, संपत्ति और परिवार लंदन में है लेकिन अब भी पाकिस्तान में पीएम बने रहना चाहते हैं.' इस विज्ञापन को साइट पर डालने वाले यूजर्स की पहचान नहीं लिखी गई है. ईबे के आइटम नंबर 162037014813 की अब तक 100 बोलियां लग चुकी हैं. इसकी कीमत 66,200 पाउंड(करीब 6231542 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

आलोचनाएं झेल रहे शरीफ
पनामा पेपर्स लीक मामले में नवाज शरीफ की विदेशों में संपत्तियां होने की बात सामने आने के बाद उन्हें अपने ही देश में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तानी पीएम फिलहाल मेडिकल चेकअप के लिए लंदन में हैं.

खबर लिखे जाने तक इस विज्ञापन को ईबे से हटा लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement