दिवाली पर अन्नू कपूर ने लोगों को भेजा था ये दिलचस्प मैसेज, पढ़ें

साहित्य आजतक 2018 के मंच पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला.

Advertisement
अन्नू कपूर अन्नू कपूर

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

साहित्य आजतक 2018 के मंच पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. सुहानी सेशन में मीनाक्षी कंडवाल के साथ बातचीत के दौरान देश की परंपरा, संस्कृति लोक और साहित्य पर तमाम बातों के साथ ही एक्टर ने अपनी जीवन को लेकर अपनी फिलासफी की भी चर्चा की. इस दौरान एक्टर ने कई कविताएं और कवियों सूफियों से जुड़े संस्मरण साझा किए.

Advertisement

जीवन में ईमानदारी से कमाए पैसे के महत्व और दूसरों की मदद को लेकर अन्नू कपूर ने एक खास मैसेज भी आज तक के मंच से साझा किया. अन्नू कपूर ने बताया कि उन्होंने ये मैसेज अपने करीबियों को दिवाली के मौके पर भेजा था.

अन्नू कपूर ने कविता की तरह जो मैसेज सुनाया वो कुछ इस तरह था.

"यार लोगों याद रहे कि

दौलत से ज्यादा सेकुलर कांसेप्ट और दूसरा कुछ भी नहीं

दिवाली हो ईद हो क्रिसमस हो होली हो बुद्ध पूर्णिमा हो नवरोज हो बैशाखी हो

कटरीना हो या बहन राखी हों

दौलत के बगैर गुजारा किसी का नहीं

इसलिए इसकी ज्यादा इज्जत करना

हो सके और मुमकीन हो

इसका मोह या हवस छोड़ देना

आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामानाएं

खूब कमाएं, खूब मजलूम और गरीबों में बांटे

Advertisement

जितना बांटे, उसका 10 गुना वापस मिल जाए

ऐसे ही पाकीजा और मुबारक ख्याल के सपने देखने वाला

फकत आपका अन्नू कपूर"

पैसे के महत्व को लेकर क्या बोले अन्नू कपूर

एक्टर ने अपने करियर को लेकर और भी कई दिलचस्प बातें कीं. अन्नू कपूर ने बताया, मेरे करियर के शुरुआती साल काफी गरीबी में गुजरे. न चाहते हुए भी इस फील्ड में आना पड़ा. दिल्ली में हम 250 रुपये किराये पर रहते थे. एक्टर तो दिल्ली में बन गए थे, लेकिन मुंबई पैसा कमाने के लिए आए थे. मैं आज भी पैसे की पूजा करता हूं. लेकिन मेहनत और ईमानदारी से कमाए पैसे की."

"लेकिन धन कमाने के लिए मैं आपकी जेब नहीं काटूंगा, देश नहीं बेचूंगा और आपका गला नहीं काटूंगा. पूरी दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जहां क़ानून, सामाजिक और धार्मिक रूप से धन की पूजा की जाती है." एक्टर ने कहा, "कुछ हुनर चाहिए बाजार में रहने के लिए. अब तो बदनामी का शोहरत से वो रिश्ता है कि लोग नंगे हो जाते हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement