Video: हॉरर फिल्म Annabelle: Creation का देखा नाइट शो, रास्ते में पड़ने लगे युवती को दौरे

हॉरर फिल्में अकसर दर्शकों को नुकसान पहुंचाती रही हैं. ऐसा का एक मामला ब्राजील में हुआ. महिला फिल्म एनाबेल क्रिएशन देखकर अजीब हरकतें करने लगी.

Advertisement
Annabelle: Creation Annabelle: Creation

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

अमेरिकन सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म 'एनाबेल: क्रिएशन' देखकर 20 वर्षीय एक युवती इतनी भयभीत हो गई कि वह अजीब व्यवहार करने लगी. उसे दौरे पड़ने लगे.

गर्लफ्रेंड को करना था इंप्रेस, तो लीक कर दिए इस शो के एपिसोड

एनाबेल क्रिएशन दरअसल कंजूरिंग फिल्म सीरीज की लेटेस्ट फिल्म है. इसमें एक गुडि़या में बंद प्रेतात्मा की कहानी बताई गई है, जो एक परिवार को निशाना बनाती है. ब्राजील के तेरेसिना में एक युवती इस हॉरर फिल्म को देखने मॉल पहुंची थी. युवती फिल्म देखकर इतनी डर गई कि वह आधी रात को मॉल से बाहर निकलते समय फ्लॉर पर ही लेट गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसे दौरे आने लगे. तत्काल युवती को अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

'फिर शादी' करेगी हेमा मालिनी की बेटी, ये है वजह

किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मॉल के स्टाफ ने एक पोर्टल को बताया, जब युवती चिल्लाने लगी तो हमें समझ नहीं आया कि इसे हुआ क्या है. जब वो सामान्य हुई तो यह नहीं बता सकी कि आखिर उसे हुआ क्या था. वह बहुत निराश थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement