अन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा खत, कहा- लागू करो 'वन रैंक वन पेंशन' या फिर झेलो आंदोलन

समाजसेवक अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने 'वन रैंक वन पेंशन' को लागू करने की मांग की है. अन्ना हजारे ने सरकार के ऐसा न करने पर आंदोलन की धमकी भी दी है.

Advertisement
अन्ना हजारे, समाजसेवक अन्ना हजारे, समाजसेवक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

समाजसेवक अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने 'वन रैंक वन पेंशन' को लागू करने की मांग की है. अन्ना हजारे ने सरकार के ऐसा न करने पर आंदोलन की धमकी भी दी है.

गौरतलब है कि वन रैंक, वन पेंशन का मतलब है कि सशस्‍त्र बलों से रिटायर होने वाले समान रैंक वाले अफसरों को समान पेंशन, भले वो कभी भी रिटायर हुए हों. यानी 1980 में रिटायर हुए कर्नल और आज रिटायर होने वाले कर्नल को एक जैसी पेंशन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि सरकार सैनिकों को 'वन रैंक, वन पेंशन' देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
पूर्व सैनिकों का केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप है. पूर्व सैनिकों ने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव से पहले 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करने का वादा किया था. एक साल में भी सरकार इस मुद्दे पर बिलकुल आगे नहीं बढ़ी है''.इस मुद्दे को लेकर सैनिक देश के कई हिस्सों में सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement