अविवाहित अन्ना हजारे की सलाह- राजनीति में आने की सोच रहे युवा पहले शादी कर लें

युवा राजनीति या अपनी इच्छा वाले किसी अन्य पेशे में जा सकते हैं, लेकिन उन्हें अन्ना हजारे का अनुसरण नहीं करना चाहिए. अविवाहितों के लिए मेरा संदेश यह कभी नहीं रहा है कि विवाह नहीं करें.

Advertisement
अन्ना हजारे. अन्ना हजारे.

आदित्य बिड़वई / BHASHA

  • ,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे स्वयं तो अविवाहित हैं, लेकिन उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा रखने वालों को आज सलाह दी कि वे विवाह कर लें.

अन्ना ने युवाओं से कहा कि वे उनका अनुसरकण न करें और अविवाहित नहीं रहें, क्योंकि बेदाग जीवन जीना मुश्किल होता है. उन्होंने यहां एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि युवाओं को एक परिवार बनाना चाहिए तथा विचारों एवं कार्यों की शुद्धता रखनी चाहिए.

Advertisement

अन्ना ने कहा, "युवा राजनीति या अपनी इच्छा वाले किसी अन्य पेशे में जा सकते हैं, लेकिन उन्हें अन्ना हजारे का अनुसरण नहीं करना चाहिए. अविवाहितों के लिए मेरा संदेश यह कभी नहीं रहा है कि विवाह नहीं करें."  

2014 के लोकसभा चुनाव से पहले किए वादे पूरे नहीं करने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करने वाले हजारे ने कहा कि अन्य देशों से इस बारे में सीखने की जरूरत है कि उन्होंने विदेशों में जमा कालेधन को कैसे वापस हासिल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement