सिसोदिया का अकाउंट हैक, अन्ना के खिलाफ ट्वीट को किया रिट्वीट

अन्ना के बयान को एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि ये बात वो फ्रॉड कह रहा है, जिसने लोकपाल को लेकर देश को ख्वाब दिखाया और अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद खामोश है.

Advertisement
अन्ना हजारे के साथ मनीष सिसोदिया अन्ना हजारे के साथ मनीष सिसोदिया

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनावों में मिली करारी हार के बादल आम आदमी पार्टी लगातार विरोधियों के निशाने पर है. विरोधियों के अलावा अब वो लोग सवाल उठा रहे हैं, जो एक समय अरविंद केजरीवाल के साथ थे. एमसीडी चुनावों में हार के बाद अन्ना हजारे ने 'आप' को सत्ता का भूखा बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल विश्वसनीयता खो चुके हैं.

Advertisement

इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ऐसे ट्वीट कर रिट्वीट कर दिया है, जिसमें अन्ना को बीजेपी का एजेंट कहा गया है. हालांकि सिसोदिया ने कहा कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है. कोई मेरे अकाउंट से अन्ना हजारे के खिलाफ ट्वीट को रिट्वीट कर रहा है. मैं डिलीट करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन नहीं हो रहा. कृपया उन पर विश्वास ना करें. मैं अन्ना जी का सम्मान करता हूं. उसके खिलाफ ऐसी बातें कभी नहीं कह सकता.

दरअसल अन्ना के बयान को एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि ये बात वो फ्रॉड कह रहा है, जिसने लोकपाल को लेकर देश को ख्वाब दिखाया और अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद खामोश है. इस ट्वीट का जवाब देते हुए दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि इसमें कोई शक नहीं है कि उसने लोकपाल का ख्वाब दिखाया. अब मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि वो बीजेपी के एजेंट है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement