मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार (29 जून) को 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस इवेंट के सेशन Indore’s sweetheart tells all में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने शिरकत की. इस सेशन को जर्नलिस्ट सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. इवेंट में अंकिता ने लव लाइफ और पहले क्रश से जुड़े कई राज खोले.
अंकिता ने सेशन में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बताया, मुझे पहला क्रश चौथी क्लास में हुआ था. तब मुझे एक क्लास का एक लड़का अच्छा लगता था. वो बच्चों वाला प्यार था. अंकिता से पूछा गया कि उनका सीरियस रिलेशनशिप कब रहा. इस सवाल के जवाब में अंकिता ने कहा कि मैं तब 22 साल की थी. हालांकि, अंकिता ने यहां पर ये नहीं बताया कि सीरियस रिलेशनशिप में उनका बॉयफ्रेंड कौन था.
बता दें अंकिता लोखंडे और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लंबे वक्त तक रिलेशन में रहे हैं. दोनों के रिश्ते की शुरुआत पवित्र रिश्ता शो से हुई. इसके बाद दोनों डांस रियलिटी शो में आए जहां दोनों ने रिश्ते को सबके सामने एक्सेप्ट किया. लेकिन दोनों का ये रिश्ता लंबा नहीं चल सका. एक बार लगE था कि दोनों जल्द शादी करेंगे लेकिन सुशांत और अंकिता के ब्रेकअप की खबर ने सबको चौंका दिया.
अंकिता ने दी खास रिलेशनशिप एडवाइज
रिलेशनशिप में कई तरह के उतार-चढ़ाव देख चुकी अंकिता का कहना है कि आप अपनी की हुई गलतियों से ही सीखते हैं. अब मैं लड़कों के बारे में नहीं सोचती, मेरा हो चुका है जो होना था. हां इतना कहूंगी, मुझे कोई आइडियल टाइप लड़का नहीं चाहिए. बस जो मेरी फैमिली का ख्याल रखे. जैसा वो है बस वैसा रहे, जैसी मैं हूं मुझे वैसा रहने दे. यही खासियत होना काफी है.
माधुरी दीक्षित की फैन हैं अंकिता
अंकिता ने शो के दौरान बताया कि मैं माधुरी दीक्षित की बड़ी फैन हूं. जब झलक दिखला जा शो किया था तब उन्होंने मेरा डांस देखकर कहा था कि मुझ में उन्हें अपना बचपन दिखता है. ये सबसे बड़ा कॉम्पलीमेंट है. मैं अब फिल्मों पर फोकस कर रही हूं. अपनी क्रिएटिव लाइन को स्पेस दे रही हूं. बता दें अंकिता लोखंडे को बीत दिनों कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में देखा गया था.
aajtak.in