आज का दौर कठिन, इस्लाम का असली चेहरा है अंजुमन-ए-इस्लामः गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आज हम बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं. आज समाज में बहुत सारी समस्याएं और तनाव है. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि देश को बांटने की बात करने वालों को किनारे कर दिया जाना चाहिए, चाहे वे किसी भी जगह से हों.

Advertisement
गुलाम नबी आजाद ने अंजुमन-ए-इस्लाम को इस्लाम का असली चेहरा बताया गुलाम नबी आजाद ने अंजुमन-ए-इस्लाम को इस्लाम का असली चेहरा बताया

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:04 AM IST

  • देश को बांटने की बात करने वालों को किनारे किया जाएः आजाद

  • सीएम उद्धव ने कहा- मन की बात और दिल की बात में अंतर

राज्यसभा में विपक्ष के नेता वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम नबी आजाद शनिवार को मुंबई में थे. मुंबई के अंजुमन-ए-इस्लाम में आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने संस्थान को इस्लाम का असली चेहरा बताया और कहा कि यहां 50 फीसदी छात्र हिंदू हैं.

Advertisement

आजाद ने कहा कि आज हम बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज समाज में बहुत सारी समस्याएं और तनाव है. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर यहां तक कहा कि देश को बांटने की बात करने वालों को किनारे कर दिया जाना चाहिए, चाहे वे किसी भी जगह से हों.

यह भी पढ़ें- CAA पर शिवसेना ने दिया BJP का साथ, उद्धव कैसे निभाएंगे गठबंधन धर्म?

वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि मैं अंजुमन-ए-इस्लाम में क्या कर रहा हूं. कांग्रेस से गठबंधन करने के बाद अब आगे क्या.' उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन नहीं.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर तंज करते हुए कहा कि यहां दिल की बात है. सीएम उद्धव ने कहा कि मन की बात और दिल की बात में अंतर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- US राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मान में आयोजित डिनर में नहीं शामिल होंगे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

ट्रंप के डिनर के सवाल पर किनारा कर गए आजाद

कार्यक्रम के बाद गुलाम नबी आजाद से भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित डिनर में शामिल होने को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर वे किनारा कर गए और कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस डिनर के लिए राष्ट्रपति का निमंत्रण ठुकरा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement